राजस्थान कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष घोषित
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव ने ओबीसी विभाग की स्टेट कोर्डिनेटर्स, स्टेटे ज्वाईन्ट कोर्डिनेटर्स, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है।विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 स्टेट कोर्डिनेटर्स, 15 स्टेट ज्वाईनट कोर्डिनेटर्स, 5 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 5 सचिव, 18 जिलाध्यक्ष तथा 10 जिला कोर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर विभाग की एक बैठक आयोजित कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिये गये।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल, सचिव जसवंत गुर्जर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के नेशनल कोर्डिनेटर राजेन्द्र सैन ने नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत कर बधाई दी। यादव ने बताया कि शीघ्र ही विभाग द्वारा आगामी दिनों में प्रदेश के प्रत्येक सम्भाग पर ओबीसी विभाग के सम्भागीय सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि आगामी दिनों में राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का आगमन है जिसकी सफला के लिये हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है।
राजस्थान स्ट ेट कॉर्डिनेटर
1 श्री अन ुभव चन्देल
2 श्री मोती बाबा फूले (सांखला)
3 श्री अमरचन्द कुमावत
4 श्रीमती कामिनी गुर्जर
5 श्री ताराचन्द गहलोत
6 श्री डी. आर. यादव
7 श्री चौथमल नागर
8 श्री भंवरलाल बिश्नोई
9 श्री भूपत द ेसाई
10 श्री पदम सि ंह रत्नू
11 श्री सीताराम प्रजापत
12 श्री सुरेन्द्र सिंह
13 डॉ. जे. पी. सैनी
14 श्री गुरदीप सिंह चहल
15 श्री रोहिताश जांगिड़
16 श्री संजय जायसवाल
17 श्री विनोद कुमार सैनी
18 श्री गौरव भाट
स्ट ेट र्ज्वाइ ंट कॉर्डिनेटर
1 श्री सागर महावर (माली)
2 श्री सुभाष चन्द स्वर्णकार
3 श्री नर ेन्द ्र मेहरा
4 श्री रामसिंह सीन ेटर गुर्जर
5 श्री तुलसीराम लोहार
6 श्री रामचन्द्र यादव
7 श्री संतोष स्वामी
8 श्री सत्यनारायण कुमावत
9 श्री हरिकृष्ण झटवाल
10 श्री राजेश कुमार प्रजापति
11 श्री मुरारी सैनी
12 श्री सुनील भाटी
13 श्री जितेश चौधरी
14 श्री लोकेश कुमार सैनी
15 श्री रामवीर रायका
प ्रदेश उपाध्यक्ष
1 श्री ओम राजोरिया
2 श्री भजनलाल कुमावत
3 श्रीमती कृष्णा सोलंकी
4 श्री हरिशंकर जांगिड़
5 श्री बस्तीराम यादव
प ्रदेश महासचिव
1 श्री सतीश सैनी
2 श्री भैरूराम डागर (जाट)
3 श्री ओमप्रकाश दहलावास
4 श्री विनोद कुमार सोनी
5 श्री दिन ेश कुमार सैनी
6 श्री रामनिवास यादव
7 श्री धनराज कुमावत
8 श्री रघुनाथ परमार
9 श्री रूपचन्द सोनी
10 श्रीमती शीला सैनी
प ्रदेश सचिव
1 श्री अजय स ैनी
2 श्री खालिद हुस ैन
3 श्री अरविन्द जायसवाल
4 श्री जवानाराम चौधरी
5 श्री अशोक नागर
टिप्पणियाँ