नागदा को राजस्थान सरकार ने दी पांच लाख की आर्थिक सहायता

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड की पहल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार नागदा को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। नागदा को ब्रेन हेमरेज हुआ है और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सरकार ने नियमों में शिथिलता देकर आर्थिक सहायता मंजूर की है।

राजस्थान राज्य विप कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने उदयपुर के राजकुमार नागदा की स्थिति को देखते हुए सरकार से आर्थिक सहायता देने की गुजारिश की थी। सरकार ने मसले की गंभीरता को देखते हुए विप्र कल्याण बोर्ड की सिफारिश को मानते हुए नियमों में शिथिलता देते हुए पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहृदयता पर विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने आभार जताया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर