युगल जोड़ों का सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बांधने की पहल
० योगेश भट्ट ०
चंडीगढ़ -उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली एवं शुभ लग्न पत्रिका संयुक्त तत्वाधान में चंडीगढ़ के सेक्टर 38 वेस्ट , नव युगल जोड़ों का सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बांधने की पहल की है. बी एन शर्मा ने कहा कि यह तो शुरुआत है,और भविष्य में इस कार्य को व्यापक तौर पर किया जाएगइस कार्यक्रम में उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली के अध्यक्ष एवं पूर्व भविष्य निधि आयुक्त बीएन शर्मा , वासुकी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं समाजसेवी, शुभ लगन पत्रिका के संपादक आनंद नौगाई एवं आशा नौगाई, सुभाष शर्मा , वीर सिंह गोसाई पूर्व क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त ||,वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुंद्रियाल , लेखक एवं साहित्यकार बृजेश सती , पूर्व यूनियन सेक्रेटरी जनरल विजय शर्मा इत्यादि उपस्थित थेमहामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज, व्यास पीठ पर विराजमान रसिक महाराज एवं उदासीनश्रम के संतो ने विवाहित युगल जोड़ो को अपना आशीर्वाद प्रदान किया किशोर उपाध्याय वर्तमान में उत्तराखंड के विधायक एवं पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार मुख्य अतिथि थे
चंडीगढ़ -उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली एवं शुभ लग्न पत्रिका संयुक्त तत्वाधान में चंडीगढ़ के सेक्टर 38 वेस्ट , नव युगल जोड़ों का सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बांधने की पहल की है. बी एन शर्मा ने कहा कि यह तो शुरुआत है,और भविष्य में इस कार्य को व्यापक तौर पर किया जाएगइस कार्यक्रम में उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली के अध्यक्ष एवं पूर्व भविष्य निधि आयुक्त बीएन शर्मा , वासुकी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं समाजसेवी, शुभ लगन पत्रिका के संपादक आनंद नौगाई एवं आशा नौगाई, सुभाष शर्मा , वीर सिंह गोसाई पूर्व क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त ||,वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुंद्रियाल , लेखक एवं साहित्यकार बृजेश सती , पूर्व यूनियन सेक्रेटरी जनरल विजय शर्मा इत्यादि उपस्थित थेमहामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज, व्यास पीठ पर विराजमान रसिक महाराज एवं उदासीनश्रम के संतो ने विवाहित युगल जोड़ो को अपना आशीर्वाद प्रदान किया किशोर उपाध्याय वर्तमान में उत्तराखंड के विधायक एवं पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार मुख्य अतिथि थे
टिप्पणियाँ