यू-ट्यूब की टॉप-10 सांग लिस्ट में भोजपुरी के दो-दो गाने शामिल

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई-यू-ट्यूब ने साल 2022 में भारत के टॉप 10 गानों की सूची जारी कर दी. हैरत की बात यह है कि टॉप-10 की सूची में हिन्दी सिनेमा का एक भी गाना नहीं है. लेकिन आश्चर्य और खुशी की बात यह कि यू-ट्यूब ने जो टॉप-10 सांग का लिस्ट जारी किया है. इसमें भोजपुरी के एक नहीं बल्कि दो-दो गाने हैं.  वो भी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का. टॉप 10 गानों में दो गाने भोजपुरी के वीडियो देखने के लिए आमतौर पर लोगों की सबसे पहली पसंद YouTube रहती है. गाने सुनने हों, फिल्में देखने हों, न्यूज़ जानना हो या फिर कोई टिप्स. लगभग हर तरह के वीडियो देखने के लिए लोग यू-ट्यूब का ही रुख करते हैं. साल के आखिरी माह दिसंबर में यू-ट्यूब इंडिया ने जो लिस्ट जारी किया है. उसे देखकर यह प्रतीत होता है कि बिना ओरिजिनल गाने बनाए हिंदी सिनेमा का बेड़ा पार होने वाला नहीं है जारी साल 2022 के टॉप यूट्यूब वीडियोज की म्यूजिक वीडियोज कैटेगरी में एक भी गाना हिंदी फिल्मों का नहीं है. टॉप 10 गानों में से चार गाने फिल्म 'पुष्पा द राइज' के हैं. इन टॉप 10 गानों में दो गाने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के भी शामिल हैं.
5वें और 10वें नंबर पर है खेसारी लाल यादव का गाना साल 2022 के टॉप म्यूजिक वीडियोज में खेसारी का गाना 'ले ले आई कोका कोला' और पांचवें नंबर पर और खेसारी लाल यादव का ही दूसरा गाना नथुनिया 10वें नंबर पर है.खेसारी लाल के निजी फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने ये सब जानकारी दी।
You Tube की ओर से जारी टॉप-10 सांग का लिस्ट 1. श्रीवल्ली – पुष्पा फिल्म, स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना. इस गाने के गायक हैं जावेद अली 2. अरेबिक कुथु. हालामिथि हबीबो लिरिक वीडियो. बीस्ट. दलपति विजय. सन पिक्चर्स. नेल्सन. अनिरुद्ध 3. पुष्पा: सामी सामी, फुल वीडियो सांग, स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना. गायिका सुनिधि. संगीतकार- डीएसपी, सुकुमार 4. कच्च बादम सॉन्ग. गायक भुबन बद्याकर. कच्चा बादाम- सॉन्ग रीमिक्स

5. ले ले आई कोका कोला. भोजपुरी गाना. गायक खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज 6. ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा फीचरिंग समांथा (फुल वीडियो) फिल्म पुष्पा, स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका 7. ऊ अंटावा मावा, ऊ ऊ अंटावा फुल वीडियो सॉन्ग. पुष्पा सॉन्ग्स, स्टार अल्लू अर्जुन और समांथा 8. कोक स्टूडियो. सीजन- 14. पसूरी सांग, अली सेथी और शाए गिल 9. अरेबिक कुथु – वीडियो सॉन्ग, बीस्ट, दलपति विजय, पूजा हेगड़े 10. खेसारी लाल न्यू सॉन्ग- नथुनिया, गायक कलाकार प्रियंका सिंह और खेसारी लाल यादव

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ