श्री वृन्दावन धाम के अनिरूद्धाचार्य महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 15 दिसंबर से
० आशा पटेल ०
जयपुर.. शहर में होने जा रही श्रीमदभागवत कथा की जोर-शोर से चल रही तैयारियों व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही आयोजक जुगल किशोर डेरेवाला ने बताया कि श्रीमती गोविन्दी देवी इन्दरलाल डेरेवाला मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट तरफ से अब तक आयोजित नेत्र लैंस प्रत्यारोपण से 16 विभिन्न शिविरों में 60,000 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई और उनमें से उपयुक्त पाये गये 6500 मरीजो का सफलतापूर्वक लैंस प्रत्यारोपण किया जा चुका है। इसके लिए प्रतिवर्ष पोद्दार मूक बधिर विद्यालय में पांच दिन का शिविर लगाया जाता था और सभी मरीजों को ए-क्लास सुविधाओं के साथ निःशुल्क भोजन, आवास एवं दवाईयां प्रदान की जाती रही हैं ।
जयपुर.. शहर में होने जा रही श्रीमदभागवत कथा की जोर-शोर से चल रही तैयारियों व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही आयोजक जुगल किशोर डेरेवाला ने बताया कि श्रीमती गोविन्दी देवी इन्दरलाल डेरेवाला मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट तरफ से अब तक आयोजित नेत्र लैंस प्रत्यारोपण से 16 विभिन्न शिविरों में 60,000 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई और उनमें से उपयुक्त पाये गये 6500 मरीजो का सफलतापूर्वक लैंस प्रत्यारोपण किया जा चुका है। इसके लिए प्रतिवर्ष पोद्दार मूक बधिर विद्यालय में पांच दिन का शिविर लगाया जाता था और सभी मरीजों को ए-क्लास सुविधाओं के साथ निःशुल्क भोजन, आवास एवं दवाईयां प्रदान की जाती रही हैं ।
वर्ष 2015 में विशाल निःशुल्क हार्ट चैकअप किया गया और उपयुक्त पाये गये मरीजों की एंजियोग्राफी / एंजियोप्लास्टी करवाई गई। वर्ष 2016 में विशाल हैल्थ चैकअप एवं ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । इसी तरह वर्ष 2017 में असहाय व्यक्तियों की सहायता एवं वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। जिसके बाद वर्ष 2018 में श्री नरसीजी का मायरा कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन परमपूज्या जया किशोरी जी के द्वारा किया गया। इसी क्रम में वर्ष 2019 में विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं वर्ष 2020 में लाईव भजन संध्या का आयोजन किया गया। तथा वर्ष 2021 में जामडोली में अपना घर आश्रम का निर्माण कराकर लगभग 70-80 वृद्धजनों को आवास एवं अन्य सुविधाओं से लाभान्वित किया गया।
ट्रस्ट सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक आयोजन भी करने में अपनी सकिय भूमिका निभाने की ओर प्रयासरत है। इसी क्रम में शहर में आगामी 15 से 21 दिसम्बर तक स्टेच्यू सर्किल स्थित होटल हवेली में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन श्रीमति गोविन्दी देवी इन्दरलाल डेरेवाला मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट व श्री गौ गौरी गोपाल सेवा संस्था समिति के तत्वावधान में स्व.श्री इन्दरलाल डेरेवाला की 25 वीं पुण्यतिथि की स्मृति में अनिरूद्धाचार्य जी महाराज के मुखारबिंद से शुरू होगा। प्रतिदिन दोपहर 2:30 से शाम 6:00 बजे तक होने वाली कथा के लिए आयोजन समिति की ओर से खाटूधाम के महंत मोहन दास महाराज के पावन सानिध्य में होने वाली इस कथा की तैयारियां जोरों से चल रही है।
ट्रस्ट सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक आयोजन भी करने में अपनी सकिय भूमिका निभाने की ओर प्रयासरत है। इसी क्रम में शहर में आगामी 15 से 21 दिसम्बर तक स्टेच्यू सर्किल स्थित होटल हवेली में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन श्रीमति गोविन्दी देवी इन्दरलाल डेरेवाला मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट व श्री गौ गौरी गोपाल सेवा संस्था समिति के तत्वावधान में स्व.श्री इन्दरलाल डेरेवाला की 25 वीं पुण्यतिथि की स्मृति में अनिरूद्धाचार्य जी महाराज के मुखारबिंद से शुरू होगा। प्रतिदिन दोपहर 2:30 से शाम 6:00 बजे तक होने वाली कथा के लिए आयोजन समिति की ओर से खाटूधाम के महंत मोहन दास महाराज के पावन सानिध्य में होने वाली इस कथा की तैयारियां जोरों से चल रही है।
कथा के पोस्टर विमोचन में जुगल किशोर डेरेवाला, प्रमोद डेरेवाला, रितेश डरेवाला, जगदीश पोद्दार, एन के गुप्ता, रामचरण लखोटिया, राजू मंगोडीवाला, इत्यादि मौजूद रहे। आयोजक जुगल किशोर डेरेवाला ने बताया कि भक्ति से ओतप्रोत इस भव्य आयोजन का आगाज 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे सी-41 लाजपत मार्ग, महावीर स्कूल के पास से कथास्थल होटल हवेली तक भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ होगा तत्पश्चात देव प्रतिष्ठा के बाद भागवत महात्म्य एवं शुकदेव आगमन होगा इसी क्रम में आगे 16 को विराट स्वरूप वर्णन एवं श्री ध्रुव चरित्र, 17 को प्रहलाद चरित्र एवं गजेन्द्र मोस, 18 को वामनावतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नन्दोत्सव, 19 को बाललीला, माखनचोरी, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 20 को रूक्मणी विवाह महोत्सव एवं सुदामा चरित्र, 21 को नवयोगेश्वर संवाद, अवधूतोपाख्यान, द्वादश स्कंध एवं कथा विश्राम । मंगल कलश यात्रा समेत इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में मातृशक्ति के साथ समाज के हर वर्ग के भक्तगण भी शामिल होंगे।
कथास्थल पर हजारों श्रद्धालुओं के बैठने के लिए विशाल वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है। शहर के विभिन्न वर्ग पूरे उत्साह व जोश के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में समर्पित भाव से जुटे हुए हैं। आयोजन समिति ने शहरवासियों से कलश शोभायात्रा में शामिल होने के साथ नियमित कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की है।
कथास्थल पर हजारों श्रद्धालुओं के बैठने के लिए विशाल वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है। शहर के विभिन्न वर्ग पूरे उत्साह व जोश के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में समर्पित भाव से जुटे हुए हैं। आयोजन समिति ने शहरवासियों से कलश शोभायात्रा में शामिल होने के साथ नियमित कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की है।
टिप्पणियाँ