17 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कविता महोत्सव और अवार्ड कार्यक्रम
नई दिल्ली :: दिल्ली के साप्ताहिक प्रज्ञा मेल द्वारा 17 दिसंबर को दिल्ली में बहुभाषी राष्ट्रीय कविता महोत्सव और एक अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन होगा । जिसमे देशभर से साहित्यकार ,समाज सेवी,चिकित्सक,विद्वान आदि एकत्रित हो रहे हैं। कार्यक्रम में विभिन्न भाषा के प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार के अलावा नौकरशाह,विदेशी दूतावास के अधिकारीगण आदि आने की सम्भावना है। कवियों में आसाम के असमिया कवियों में डॉ.हेमंत दास, डॉ.मृण्मय नाथ (चिकित्सक ),रूना लैला(कवित्री एवम समाज सेविका),पापि सहरिआ, सुश्री सास्वती शर्मा, और बंगाली में दिलीप कुमार नंदी ,मृदुस्मिता ,मीनाक्षी रॉय डाकुआ हैं।
कोलकाता से काव्यमोनी बोरा,जूतिकादास(सिलचर),मंजू मैच,ज्यू चेंग चांगमई,बॉबी चेतीआ,अब्दुल कादर खान,अतुल चंद रॉय,महुआ सिकदर,अनंत कुमार भूयां,सुब्रतो बोस,लूना सिंह(जलपाईगुड़ी)और सिलीगुड़ी से हिंदी के कवि एवं पत्रकार श्री मनोज शर्मा की भी आने की सम्भावना है। उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद से सुश्री आलोका गोस्वामी ,महाराष्ट्र से मराठी और हिंदी के कवि रविंदर सिंघ मोदी तो उर्दू के इमरान अहमद ,राजिंदर सिंह अरोरा "दिलदार", यूसफ निजामी कव्वाल आदि। असमिया और हिंदी की कवियत्री जाहनवी काकती। इसके अलावा केंद्रीय हिंदी समिति की क्षेत्रीय निदेशक मंजू रे ,नेशनल बुक ट्रस्ट के अंग्रेजी संपादक यूज़विंदर सिंह आदि संभावित साहित्यकार व अधिकारीगण के आने की सम्भावना है।
टिप्पणियाँ