एमटीवी फेम रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला 18 दिसंबर को आएंगे जयपुर

० आशा पटेल ० 
जयपुर / मीलबर्ग हाई एंड लग्जरी डाइनिंग आउटलेट में जयपुर वासी टेस्ट करेंगे देसी-विदेशी जायका, फूड ट्रक्स के जरिए जैपनीज डेलीकेसी, मीलबर्ग मून सरीखी अनूठी डिशेज को चख रहे हैं शहरवासी /
एमटीवी रोडीज फेम अभिनेता रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला 18 दिसंबर को जयपुर आ रहे हैं। वे इस दिन बापू नगर में शुरू होने जा रहे हाई एंड लग्जरी डाइनिंग आउटलेट मीलबर्ग पर विजिट करेंगे।

 इस दौरान पिंकसिटी के यंगस्टर्स के साथ उनका फूड टेस्ट को लेकर इंटरेक्शन भी होगा। मीलबर्ग के डायरेक्टर श्रीराम सोनी के अनुसार जयपुराइट्स को देसी-विदेशी डिशेज का जायका टेस्ट कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्री डिशेज का फूड ट्रक्स के जरिए डिस्ट्रिब्यूशन करवाया जा रहा है। शहर के यंगस्टर्स का फूड टेस्ट जानने के लिए जैपनीज डेलीकेसी, मीलबर्ग मून, वेज बिरयानी सरीखी डिशेज खिलाकर उनका लाइव इंटरेक्शनके माध्यम से फीडबैक लिया जा रहा है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन