जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 : दुनिया के श्रेष्ठ चिंतक,लेखक और वक्ता शामिल होंगे
० आशा पटेल ०
जयपुर । शब्दों की ताकत का जश्न मनाने वाले आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 19 से 23 जनवरी 2023 को किया जायेगा| साहित्य के इस महा उत्सव में गुलाबी नगरी जयपुर में जाने-माने वक्ता, लेखक और मानववादी फिक्शन, नॉन-फिक्शन, फ़ूड, इतिहास, करेंट अफेयर्स और राजनीति, एआई और तकनीक, अनुवाद, काव्य, संगीत, भाषा, जलवायु संकट, अपराध, पहचान, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर बात करने के लिए जयपुर में एकत्र होंगे|घोषित होने वाली फाइनल लिस्ट में दुनिया के श्रेष्ठ चिंतकों, लेखकों और वक्ताओं के नाम शामिल रहे| हैं: लेखक अक्षय मुकुल; लेखिका अलका सरावगी; लेखिका अमिया श्रीनिवासन; प्रकाशक आनंदा देवी; पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता कैरलाइन एल्किन्स; अकादमिक डेविड वेनग्रोव; विजुअल आर्टिस्ट दयानिता सिंह; लोक सभा सदस्य फिरोज वरुण गाँधी; भारतीय संत और प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता गौर गोपाल दास; बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया; पटकथाकार, गीतकार और कवि जावेद अख्तर; लेखक जोनाथन फ्रीडलैंड; द गार्जियन के पुरस्कृत संवाददाता ल्यूक हार्डिंग; लेखिका मरयम अस्लानी; लेखिका मर्लिन शेल्ड्रेक; cult.fit के सीईओ मुकेश बंसल; और इनफ़ोसिस के सह-संस्थापक और अध्यक्ष नंदन निलेकनी|लिस्ट में शामिल अन्य वक्ता, बहुप्रशंसित फिल्मकार ओनेर; लेखक ऑर्लैंडो फिगेस; लेखक पी साईनाथ; साहित्य अकादमी गोल्डन जुबली अवार्ड और जेएलएफ महाकवि कन्हैया लाल सेठिया अवार्ड से सम्मानित रंजीत होस्कोटे; लेखिका रुथ हैरिस; लेखक संजीव सान्याल; लेखक और सीनियर एडवोकेट सौरभ किरपाल; लेखक और राजनेता शशि थरूर; लेखक सिद्धार्थ मुख़र्जी; इंटरनेशनल बेस्टसेलिंग लेखक साइमन सेबग मोंटेफिओरे; लेखक सुमित समोस; लेखक टोबी वाल्श; दुनिया के प्रसिद्ध आर्ट म्यूजियम V&A के डायरेक्टर त्रिस्तम हंट; भारत की मशहूर पॉप सिंगर उषा उथुप; लेखिका विद्या कृष्णन; राजनीतिक वैज्ञानिक यस्चा मौंक; और जेसीबी पुरस्कार विजेता उपन्यास की अनुवादक बारां फारूकी| फेस्टिवल में कुछ पुरस्कृत इतिहासकार भी शामिल होंगे, जिनमें प्रमुख हैं: टॉम होलैंड, एलेक्स वोन तुन्ज़ेलमन, डेविड ओलुसोगा, एडवर्ड चांसलर और कैटी हेसेल|पिछली लिस्ट में शामिल प्रतिष्ठित नाम : पुरस्कृत पुर्तगाली लेखिका एना फिलोमेना अमारल; पसिद्ध पत्रकार, लेखक और अनुवादक अरुनाव सिन्हा; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अरुणा चक्रवर्ती; लेखिका और अनुवादक मनीषा चौधरी; पद्मभूषण सम्मानित मृदुल कीर्ति और भूतपूर्व राजनयिक और दुबई व मिस्र में भारत के राजदूत नवदीप सूरी| ‘धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शो’ में शामिल होने वाले श्रोताओं के लिए वर्ष 2023 का संस्करण साहित्य, संवाद, संगीत, कला, स्थानीय व्यंजन और हस्तशिल्प की नायाब वस्तुओं की बहार लेकर आने वाला है| भाषा की अभिन्न एकता का जश्न मनाने वाला यह फेस्टिवल अपने 5 वेन्यू पर 250 से अधिक वक्ताओं की मेजबानी के लिए तैयार है, जो देश-विदेश की अनेकों भाषाओँ का प्रतिनिधित्व करेंगे|
टिप्पणियाँ