मुस्तफाबाद वार्ड 243 से कांग्रेस प्रत्याशी जलसा ,सबीला बेगम को अपार समर्थन

० इरफान राही ० 
नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद वार्ड नंबर 243 में नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने हाजीपुर ख़ुशनूद की पत्नी हज्जन सबीला बेगम को मैदान में उतारा है । वार्ड में चुनाव प्रचार जोरों पर है। हज्जन सबीला बेगम ने कहा कि मुझे मेरे वार्ड में चौतरफा प्यार मिल रहा है लोगों में उत्साह है और आम आदमी पार्टी के खिलाफ ग़ुस्सा है ,केजरीवाल यहां के दंगे रोकने में विफल रहे और मुस्तफाबाद को जलने दिया गया।

उल्लेखनीय है कि हज्जन सबीला बेगम अपने वार्ड के सभी गलियों में पदयात्रा तथा नुक्कड़ मीटिंग और डोर टू डोर कैंपेन कर रही है और लोगों से कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील कर रही हैं, उधर लोगों ने भी कहा कि हम इस बार नगर निगम के चुनाव में कुछ बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी को एक मौका देना चाहते हैं ताकि आम आदमी पार्टी को सबक सिखाया जा सके। हाजी खुशनूद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को नई ऊर्जा और ताक़त मिल रही है उन्होंने टिकट मिलने पर कांग्रेस आलाकमान और पूर्व विधायक हसन अहमद का शुक्रिया अदा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"