ईएआर का बेस्ट एम्पलॉयर समारोह 4 श्रेणियों में 38 कंपनियों को दिए गए अवार्ड
० आशा पटेल ०
जयपुर - दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से होटल क्लार्क्स आमेर में बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड- 2022 का आयोजन किया गया। इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन के लिए 4 श्रेणियों में 38 अवार्ड प्रदान किए। जस्टिस पानाचंद जैन की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय ज्यूरी ने 9 कंपनियों को बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड, 2 कंपनियों को ग्लोबल प्रेजेंट्स के लिए प्रेसिडेंट ट्रॉफी , 14 कंपनियों को स्पेशल जूरी ट्रॉफी और 13 कंपनियों को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुना। अपने संबोधन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान में उद्योगों के लिए बेहतर वातावरण बना है।
जयपुर - दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से होटल क्लार्क्स आमेर में बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड- 2022 का आयोजन किया गया। इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन के लिए 4 श्रेणियों में 38 अवार्ड प्रदान किए। जस्टिस पानाचंद जैन की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय ज्यूरी ने 9 कंपनियों को बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड, 2 कंपनियों को ग्लोबल प्रेजेंट्स के लिए प्रेसिडेंट ट्रॉफी , 14 कंपनियों को स्पेशल जूरी ट्रॉफी और 13 कंपनियों को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुना। अपने संबोधन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान में उद्योगों के लिए बेहतर वातावरण बना है।
सरकार की ओर से भी औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के उत्थान के लिए अच्छी योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने सरकार को सलाह दी कि प्रदेश में औद्योगिक दस्तावेज भी तैयार हो, जिसमें योजनाओं के प्रभाव का पूरा लेखा जोखा उपलब्ध होना चाहिए। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो । इसमें ईएआर बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड जैसे समारोह रोज़गार प्रदाताओं को प्रोत्साहित करते हैं।
राज्यपाल और उद्योग मंत्री दोनों ने अवार्ड समारोह के लिए एम्पलॉयर्स एसोसिएशन और इसके अध्यक्ष एनके जैन की जमकर तारीफ की। ईएआर के प्रेसिडेंट एन के जैन का कहना है 58 साल पुराने उनके संगठन ने 2006 से अवार्ड की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य उन औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की इकाइयों को प्रोत्साहित करना है , जो राजस्थान की जीडीपी ग्रोथ में योगदान के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट लगाकर रोजगार के अवसरों का सृजन कर रहे हैं। समारोह में ईएआर के एडवाइजर एके जैन और सचिव एसके पाटनी के साथ प्रदेशभर के प्रमुख उद्योगपति और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
टिप्पणियाँ