रामलीला मैदान में खादी तथा ग्रामोद्योग की प्रदर्शिनी शुरू मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट
जयपुर / आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा न्यू गेट ,एम आई स्थित रामलीला मैदान में राज्यस्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग की भव्य प्रदर्शिनी शुरू हुई / शुक्रवार को प्रदर्शिनी का उद्घाटन उधोग मंत्री शकुन्तला रावत व बोर्ड के अध्यक्ष बृजसुन्दर शर्मा ने फीता काट कर किया / बृजसुन्दर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में बोर्ड के सदस्य गण परमानन्द पंवार ,केलाश सोयल ,मुराद गाँधी आदि मौजूद थे /उल्लेखनीय है की प्रदर्शिनी में राजस्थान में उत्पादित खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत की भारी छुट भी मिलेगी / प्रदर्शिनी 12 जनवरी तक चलेगी /
टिप्पणियाँ