बीएसएफ के 58वें स्थापना दिवस परेड में वीरता के लिए अजीत कुमार टेटे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

० संवाददाता द्वारा ० 
अमृतसर -गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में आयोजित 58वें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्थापना दिवस परेड में पुलिस कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं 2021 (RD) एवं वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, ने पदक प्रदान कर सम्मानित किया। पंकज कुमार सिंह, महानिदेशक (डीजी), बीएसएफ, अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ समारोह में उपस्थित थे। अजीत कुमार टेटे, उप महानिरीक्षक (DIG), सीमा सुरक्षा बल (BSF) को अलंकरण समारोह में विशिष्ट सेवा 2021 (RD) के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। अजीत कुमार टेटे वर्तमान में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, न्यूटाउन, कोलकाता में डीआईजी, प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर के तौर पर तैनात हैं।

पिछले 35 वर्षों की सेवा में अजीत कुमार टेटे ने जम्मू-कश्मीर के उग्रवाद-संक्रमित और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेवा की है। उन्होंने मणिपुर के सबसे कठिन क्षेत्रों में सेवा की है और पंजाब, राजस्थान, असम और पश्चिम बंगाल में उनका कार्यकाल रहा है। पीस कीपिंग फोर्स के सदस्य के रूप में उन्हें 1997-1998 में बोस्निया-हर्जेगोविना में संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात किया गया था।बीएसएफ की 66वीं बटालियन को जनरल चौधरी ट्रॉफी से नवाजा गया। बीएसएफ के इतिहास में पहली बार परेड के दौरान महिला ऊंट सवारों ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) दुनिया की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"