67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

० आशा पटेल ० 
जयपुर, 6 दिसंबर। भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जयपुर के अंबेडकर सर्किल पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। संविधान दिवस पखवाड़े के तहत संवैधानिक अधिकारों और मूल्यों पर बात की। सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता कांसोटिया ने अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहब अंबेडकर भारत के एक प्रमुख शैक्षिक विचारक थे। उनके शैक्षिक विचार आज भी प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण हैं। 

पत्रकार व मानवाधिकार कार्यकर्ता पवन देव ने संविधान दिवस पखवाड़े की जानकारी देते हुए कहा कि संविधान जागरूकता को लेकर जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 26 नवबंर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक 2 माह के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को संवैधानिक अधिकारों और मूल्यों पर जानकारी दी जा रही है। पत्रकार और संविधान विचारक बाबूलाल नागा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को सही मायने में सच्ची श्रद्धांजलि तब ही होगी जब हम संविधान की प्रस्तावना में दिए गए संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन और व्यवहार में उतारने का प्रण लेंगे। 

सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू लाल शर्मा ने संविधान निर्माण के इतिहास और प्रस्ताविका में "हम भारत के लोग" की अवधारणा से अवगत करवाया। इस मौके पर मेहता राम, सुनील मेघवाल, सरिता, फरजाना, शबनम बेगम, शबाना सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"