मलाड मस्ती में शामिल हुए काजोल, रेमो डिसूज़ा, राघव जुयाल
० योगेश भट्ट ०
मुंबई : मुंबई स्थित मलाड पश्चिम में इनऑर्बिट मॉल के पास मलाड मस्ती 2022 इवेंट आयोजित किया गया। जहाँ काजोल, विशाल जेठवा, रेमो डिसूज़ा ,राघव जुयाल, ध्वनि भानुशाली, अली असगर, चिंकी मिन्की, मधुर शर्मा, रिद्धिमा तिवारी, डॉ अनिल मुरारका और कई जाने-माने हस्तियां शामिल हुए आजकल लोग अपने टिव्ही या मोबाइल में कैद हुए हैं। ऐसी स्थिति में आम लोगों को घर पर अपने मोबाइल पर चीजों को देखने के बजाय टिव्ही और मोबाइल से बाहर निकलना चाहिए । खुले में घूमना फिरना चाहिए, दोस्तों से मिलना चाहिए, नई चीजें देखना चाहिए और आनंद लेना चाहिए, यह इस आयोजन का उद्देश्य है । यह आयोजन लोगों को अपने घरों के बाहर सप्ताह का एक दिन अच्छे से बिताने और आनंद लेने का अवसर देता है।
मलाड मस्ती सिर्फ एक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं है बल्कि मनोरंजन और परिवारों को जोड़ने और जागरूकता लाने का एक माध्यम है। आयोजक विधायक असलम शेख ने कहा कि, इस साल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य और संदेश बाल शोषण के बारे में जागरूकता फैलाना है । यह महत्वपूर्ण है कि लोगों को जागरूक किया जाए और बच्चों को समाज में बुरी ताकतों से बचाया जाए। इस अलग सामाजिक प्रयासों की सराहना करते हुए उभरती हुई एक्ट्रेस, एंकर तथा ईफ्फी फेस्टिवल की गेस्ट; अदिती समर्थ ने आयोजक तथा इस कार्यक्रम में शामिल होकर सकारात्मक संदेश देनेवाले सभी सेलिब्रिटीज का अभिनंदन किया है।
मुंबई : मुंबई स्थित मलाड पश्चिम में इनऑर्बिट मॉल के पास मलाड मस्ती 2022 इवेंट आयोजित किया गया। जहाँ काजोल, विशाल जेठवा, रेमो डिसूज़ा ,राघव जुयाल, ध्वनि भानुशाली, अली असगर, चिंकी मिन्की, मधुर शर्मा, रिद्धिमा तिवारी, डॉ अनिल मुरारका और कई जाने-माने हस्तियां शामिल हुए आजकल लोग अपने टिव्ही या मोबाइल में कैद हुए हैं। ऐसी स्थिति में आम लोगों को घर पर अपने मोबाइल पर चीजों को देखने के बजाय टिव्ही और मोबाइल से बाहर निकलना चाहिए । खुले में घूमना फिरना चाहिए, दोस्तों से मिलना चाहिए, नई चीजें देखना चाहिए और आनंद लेना चाहिए, यह इस आयोजन का उद्देश्य है । यह आयोजन लोगों को अपने घरों के बाहर सप्ताह का एक दिन अच्छे से बिताने और आनंद लेने का अवसर देता है।
मलाड मस्ती सिर्फ एक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं है बल्कि मनोरंजन और परिवारों को जोड़ने और जागरूकता लाने का एक माध्यम है। आयोजक विधायक असलम शेख ने कहा कि, इस साल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य और संदेश बाल शोषण के बारे में जागरूकता फैलाना है । यह महत्वपूर्ण है कि लोगों को जागरूक किया जाए और बच्चों को समाज में बुरी ताकतों से बचाया जाए। इस अलग सामाजिक प्रयासों की सराहना करते हुए उभरती हुई एक्ट्रेस, एंकर तथा ईफ्फी फेस्टिवल की गेस्ट; अदिती समर्थ ने आयोजक तथा इस कार्यक्रम में शामिल होकर सकारात्मक संदेश देनेवाले सभी सेलिब्रिटीज का अभिनंदन किया है।
अपनी व्यस्तता के बावजूद जो सेलिब्रिटीज समाज जागरण के लिए कार्यरत हैं, वह हमारे लिए प्रेरणादाई है। नजदीकि भविष्य में मैं भी ऐसे सामाजिक प्रयासों के समर्थन में शामिल होकर एक सज़ग नागरिक तथा कलाकार की हैसियत से समाज के प्रति अपना दायित्व निभाऊंगी, ऐसी प्रतिक्रिया देते हुए, हम लोगों को पहले जैसा मिलनसार बनकर, बाहर घूमना फिरना चाहिए। और यह कार्यक्रम सुबह आयोजित किया गया है, इससे सुबह की अच्छी धूप जो वैज्ञानिक रुप से हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, उसका भी लाभ होगा। अधिक से अधिक लोगों ने ऐसी स्वास्थ्य पूर्ण पहलों का समर्थन करना चाहिए, ऐसा आवाह्न अदिती ने किया है।
मलाड मस्ती का यह पाँचवा वर्ष है और इसे गोल्ड मेडल स्विचेज़ ने अपना समर्थन सहयोग दिया है। यहां फेमस फिल्म एक्ट्रेस काजोल और विशाल जेठवा ने अपनी अगली फिल्म; सलाम वेंकी, का प्रमोशन भी किया। इसके बाद में अली असगर ने लोगों को खूब हसाया और उनके साथ सेल्फी खींची। तो ध्वनि भानुशाली ने अपने नए गीत को प्रमोट किया और इस कांसेप्ट की सराहना की। रेमो डिसूज़ा और राघव जुयाल ने लोगों से खूब बात की। सभी उपस्थितों ने विधायक असलम शेख के इस मलाड मस्ती के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस प्रातः काल कार्यक्रम में पिछले हफ्ते से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और 9000 से अधिक लोग मौजूद रहे । जनहितार्थ यह कार्यक्रम अब हर रविवार सुबह होगा।
मलाड मस्ती का यह पाँचवा वर्ष है और इसे गोल्ड मेडल स्विचेज़ ने अपना समर्थन सहयोग दिया है। यहां फेमस फिल्म एक्ट्रेस काजोल और विशाल जेठवा ने अपनी अगली फिल्म; सलाम वेंकी, का प्रमोशन भी किया। इसके बाद में अली असगर ने लोगों को खूब हसाया और उनके साथ सेल्फी खींची। तो ध्वनि भानुशाली ने अपने नए गीत को प्रमोट किया और इस कांसेप्ट की सराहना की। रेमो डिसूज़ा और राघव जुयाल ने लोगों से खूब बात की। सभी उपस्थितों ने विधायक असलम शेख के इस मलाड मस्ती के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस प्रातः काल कार्यक्रम में पिछले हफ्ते से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और 9000 से अधिक लोग मौजूद रहे । जनहितार्थ यह कार्यक्रम अब हर रविवार सुबह होगा।
टिप्पणियाँ