राजस्थान रोड़वेज में क्यूआर कोड व यूपीआई से भुगतान करने की सुविधा शुरू

० आशा पटेल ० 
जयपुर। रोड़वेज प्रबन्धन द्वारा बढते टेक्नोलोजीज ट्रेण्ड को देखते हुए अपने यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकिट का भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है। इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे अथवा टिकिट नहीं देना इत्यादि समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा एवं राजस्व रिसाव पर भी अंकुष लगेगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा व प्रमुख शासन सचिव एवं राजस्थान रोड़वेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार द्वारा क्यूआर कोड जारी कर युवाओं व आमजन में बढते डिजीटल भुगतान को बढावा देने के उद्देष्य से प्रथम चरण में रोड़वेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म यथा- फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सुविधा प्रारम्भ की गई है। इस अवसर पर गृह सचिव भानू प्रकाश येतुरू व रोड़वेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर राजस्थान रोड़वेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि यात्रियों को प्रथम चरण में डिजीटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के उदेष्य से रोड़वेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म यथा- फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सुविधा दी गई है। यात्री द्वारा परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएम मषीन से क्यूआर कोड स्केन कर सफलता पूर्वक भुगतान करने पर स्वतः ही टिकिट प्रिन्ट होकर प्राप्त हो जायेगी

डिडेल ने यह भी बताया कि द्वितीय चरण में निगम के समस्त बुकिंग काउन्टर पर फोनपे द्वारा स्थापित की जाने वाली PoS(Point of sale) मशीन के माध्यम से टिकटिंग सिस्टम के साथ एकीकरण कर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं क्यूआर कोड से मार्च-2023 के अन्त तक टिकिट के भुगतान की सुविधा प्रारम्भ कर दी जायेगी। रोड़वेज प्रबन्धन द्वारा बढते टेक्नोलोजीज ट्रेण्ड को देखते हुए अपने यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकिट का भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है। इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे अथवा टिकिट नहीं देना इत्यादि समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा एवं राजस्व रिसाव पर भी अंकुष लगेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"