उद्योग विभाग द्वारा लगाई प्रदर्शनी आमजन के साथ युवा उद्यमी भी ले रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारियां
जयपुर । राज्य सरकार के कार्यकाल के चार साल सफल वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्यस्तरीय विकास प्रदर्शनी में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की स्टॉल पर भारी संख्या में आए आगंतुकों ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मिशन निर्यात बनो, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न योजनाओं और नवाचारों की जानकारी ले रहे हैं। जवाहर कला केंद्र में संचालित प्रदर्शनी में राजस्थान हैंडलूम कॉर्पाेरेशन, खादी विभाग द्वारा प्रदर्शित उत्पादों को सराहा। आगुतंकों को बताया गया कि विभाग द्वारा खादी और हैंडलूम की राज्य स्तरीय प्रदर्शिनों का आयोजन किया जा रहा है, जहां खादी के विभिन्न उत्पादों पर 50 प्रतिशत और हैंडलूम के सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
प्रदर्शनी में युवा उद्यमी भी बड़ी तादात में शिरकत कर रहे हैं। कई युवाओं ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में खासी दिलचस्पी दिखाई। दौसा जिले के रेटा गांव से आए उम्मेद सिंह को जब बताया कि गया कि राज्य सरकार द्वारा लघु उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार ब्याज अनुदान भी दे रही है, तो उन्हें खासी प्रसन्नता हुई। उन्हें बताया कि लघु उद्योगों के लिए 25 लाख रुपए तक के ऋण पर 8 प्रतिशत, 5 करोड़ तक 6 प्रतिशत और 10 करोड़ तक के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले 4 वर्षों में विभाग द्वारा 146 करोड़ रुपए की ब्याज अनुदान देते हुए 4 हजार 763 करोड़ का ऋण वितरित किया जा चुका है।
इस दौरान युवा उद्यमियों ने मिशन निर्यातक बनो योजना के प्रति भी रुचि दिखाई। युवाओं के सवाल कैसे निर्यातक बन सकते हैं? कैसे बिजनेस शुरू कर सकते हैं? कैसे इंटरनेशनल एक्सपोर्ट कार्ड (ईआईसी) बना सकते हैं? निर्यात् के लिए कितनी राशि की जरूरत है? क्या निर्यात करने के लिए उत्पादन करना जरूरी है या बिना उत्पादन भी किया जा सकता है? जैसे कई तरह के सवाल पूछे गए। प्रदर्शनी के दौरान संबंधित योजनाओं से जुडे नोडल अधिकारियों ने ना केवल उनकी जिज्ञासा को शांत किया बल्कि उनका मार्गदर्शन भी किया।
इस दौरान युवा उद्यमियों ने मिशन निर्यातक बनो योजना के प्रति भी रुचि दिखाई। युवाओं के सवाल कैसे निर्यातक बन सकते हैं? कैसे बिजनेस शुरू कर सकते हैं? कैसे इंटरनेशनल एक्सपोर्ट कार्ड (ईआईसी) बना सकते हैं? निर्यात् के लिए कितनी राशि की जरूरत है? क्या निर्यात करने के लिए उत्पादन करना जरूरी है या बिना उत्पादन भी किया जा सकता है? जैसे कई तरह के सवाल पूछे गए। प्रदर्शनी के दौरान संबंधित योजनाओं से जुडे नोडल अधिकारियों ने ना केवल उनकी जिज्ञासा को शांत किया बल्कि उनका मार्गदर्शन भी किया।
युवाओं ने हाल ही लॉन्च मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी ली। इस योजना के तहत 18 से 45 वर्ष के युवाओं को 15 लाख रुपए तक के लघु वाणिज्यिक वाहन खरीदने पर राज्य सरकार द्वारा 60 हजार रुपए या वाहन की आन रोड कीमत का 10 प्रतिशत (जो भी कम हो) अनुदान दिया जा रहा है। प्रदेश के 3300 युवाओं को स्वरोजगार योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। अब तक 1200 से अधिक आवेदन आनलाइन प्राप्त हुए हैं।
प्रदर्शनी में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, रीको एमनेस्टी योजना, रीको द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने संबंधी योजना, वन टॉप शॉप, राजस्थान एक्सपोर्ट काउंसिल के गठन, राजस्थान सूक्ष, लघु और मध्यम उद्यम अधिनियम-2019, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारियां विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों द्वारा आमजन को दी जा रही हैं। जवाहर कला केंद्र में 20 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 25 स्टॉल पर राज्य सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया है। यहां बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ कई विशिष्ट व्यक्ति भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंच रहे हैं।
टिप्पणियाँ