कॉस्मोडर्मा हेल्थकेयर ने दिल्ली में अपना क्‍लीनिक खोला

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली , भारत का प्रमुख एस्‍थेटिक डर्मैटोलॉजी एवं कॉस्मेटोलॉजी ब्रैंड, कॉस्मोडर्मा हेल्थकेयर, राजधानी दिल्‍ली में अपने पहले क्‍लीनिक के शुभारंभ के साथ देश भर में अपनी उपस्थिति का विस्‍तार कर रहा है। कॉस्मेटोलॉजी ब्रैंड ने दिल्ली के दिल, ग्रेटर कैलाश में अपना नया क्लीनिक खोला है। यह क्लीनिक 1800 वर्गफीट में फैला हुआ है। इंडस्ट्री में 15 वर्ष के अनुभव के साथ कॉस्मोडर्मा हेल्थकेयर द्वारा अपने नए खोले गए क्लीनिक में यूएस-एफडीए टेक्नोलॉजी, व्यक्तिगत समस्स्याओं के समाधान और त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए 120 से ज्यादा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। 

त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने वाली सेवाओं में मुहांसों का इलाज, दाग-धब्बे की थेरेपी और इलाज, लेजर तकनीक से बालों को कम करने, बालों को गिरने से रोकने, त्वचा को तरोताजा करने के उपचार और स्ट्रेच मार्क हटाने की सेवाएं प्रदान करना शामिल हैं। इसके अलावा यहां आपको मोटापे को स्थायी रूप से कम करने का इलाज, शरीर में जमा किसी हिस्से के फैट को हटाने के लिए कूल स्कल्पटिंग, आयु के प्रभाव को कम करने के सेशन और टैटू हटाने से लेकर मेडि फेशियल ट्रीटमेंट भी मिलेगा।

दिल्ली में एकदम नए क्‍लीनिक के लॉन्‍च पर कॉस्मोडर्मा हेल्थकेयर की संस्थापक डॉ. चित्रा वी. आनंद ने कहा, “त्वचा के सौंदर्यशास्त्र और कॉस्मेटोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते, हमने दक्षिण भारत में अपने आपको मार्केट लीडर के रूप में स्थापित किया है। हमारा लक्ष्य पूरे भारत में अपने ब्रांड का विस्तार करना है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में, खासतौर से उत्तरी भारत के बाजार में क्‍लीनिक खोलना ऐसे समय में हमारे लिए महत्वपूर्ण कदम है, जब हमारी सेवाओं की काफी स्‍थायी मांग में देखने को मिल रही है।

हम इकलौती तिमाही में मांग को देखते हुए दिल्ली से 75 लाख रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। अक्टूबर और वित्त वर्ष 23-24 में हमारी तीन और क्‍लीनिक खोलने की योजना हैं। हमने देश भर में 10 और नए क्‍लीनिक खोलने की योजना बनाई है। हम अपने क्लाइंट्स को यथासंभव बेहतरीन सेवाएं उपलबब्ध कराने की उम्मीद कर रहे हैं।“ अगले वर्ष तक कॉस्मोडर्मा दक्षिण भारत में इंडस्ट्री का नेतृत्व और मजबूती से करने की उम्मीद कर रही है। कोयंबटूर, मंगलौर, पटना, चंडीगढ़ और जम्मू जैसे, टियर 1 और टियर 2 दोनों शहरों में कंपनी नए क्लीनिक खोलेगी।

कॉस्मोडर्मा का मुख्‍यालय बेंगलुरु में है। यह त्वचा संबंधी सौंदर्यशास्त्र के क्षेत्र में एक पथ-प्रदर्शक कंपनी है। उपभोक्ताओं की त्वचा की खबूसूरती बढ़ाने के लिए कंपनी ने मेडिसिन और टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ अपने को सफलतापूर्वक मार्केट में नेतृत्व की स्थिति में स्थापित किया है। कॉस्मोडर्मा क्लानिक में कई नवीनतम तकनीक, जैसे इनमोड मॉर्फियस, फोर्मा, पिको और एनडियाग आदि काप्रयोग किया जाता है। इसके अलावा अमेरिका के एफडीए से मान्यता प्राप्त दवाइयों का प्रयोग भी कॉस्मेटोलॉजी ब्रैंड की ओर से किया जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को मनपसंद नतीजे मिल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"