संगीत गुरू पं. राजेंद्र भट्ट को स्वरांजलि गीत और ग़ज़लों के दौर के साथ चला मान-सम्मान का दौर
० आशा पटेल ०
जयपुर - प्रसिद्ध संगीतकार एवं संगीत गुरु स्वर्गीय राजेंद्र भट्ट की स्मृति में 49 वाँ संगीत समारोह माहेश्वरी स्कूल तिलकनगर के लाहोटी सभागार में आयोजित किया गया। शहर वर्ष करीब सात दशक पूर्व 1953 में स्थापित कल्पना संगीत विद्यालय के बैनर पर आयोजित ये समारोह प्रमुख शिक्षाविद् स्वर्गीय केदार नाथ माहेश्वरी को भी समर्पित किया गया। समारोह की शुरूआत युवा गायक और संगीतकार अंकित भट्ट के निर्देशन में गाई नर्मदा स्तुति से हुई। इस मौके पर जयपुर की विदूषी जया गोस्वामी, भोपाल के पुरूषोत्तम चक्रवर्ती और बीकानेर के अमित गोस्वामी के गीत और ग़ज़ल का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
जयपुर - प्रसिद्ध संगीतकार एवं संगीत गुरु स्वर्गीय राजेंद्र भट्ट की स्मृति में 49 वाँ संगीत समारोह माहेश्वरी स्कूल तिलकनगर के लाहोटी सभागार में आयोजित किया गया। शहर वर्ष करीब सात दशक पूर्व 1953 में स्थापित कल्पना संगीत विद्यालय के बैनर पर आयोजित ये समारोह प्रमुख शिक्षाविद् स्वर्गीय केदार नाथ माहेश्वरी को भी समर्पित किया गया। समारोह की शुरूआत युवा गायक और संगीतकार अंकित भट्ट के निर्देशन में गाई नर्मदा स्तुति से हुई। इस मौके पर जयपुर की विदूषी जया गोस्वामी, भोपाल के पुरूषोत्तम चक्रवर्ती और बीकानेर के अमित गोस्वामी के गीत और ग़ज़ल का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
समारोह के संयोजक संजय महेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में इसके अलावा पं. राजेन्द्र भट्ट और उनके पुत्र व शिष्य पं. आलोक भट्ट तथा कालजयी कृति के धनी ललित गोस्वामीजी के जन्मशताव्दी वर्ष में उनके गीतों की संगीत रचनाएं भी प्रस्तुत की गईं जिन्हें स्वयं आलोक भट्ट के अलावा डॉ. गौरव जैन, सुमंत मुखर्जी और दीपशिखा जैन अपनी आवाज़ दी। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली गोस्वामी,
भट्ट, तैलंग समाज की पांच विभूतियों का राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश दीपक माहेश्वरी ने सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में बीकानेर के शायर व सरोद वादक अमित गोस्वामी, वरिष्ठ कला समीक्षक एवं संस्कृतिकर्मी सर्वेश भट्ट, फर्स्ट इंडिया टीवी के वरिष्ठ पत्रकार ऋतुराज शर्मा, न्यूज़ 18 के स्टेट हैड अमित भट्ट तथा युवा गायक व संगीतकार अंकित भट्ट शामिल हैं
टिप्पणियाँ