कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए क्रिसमस कार्निवाल फन एक्टिविटी से चेहरों पर आई मुस्कान

० आशा पटेल ० 
जयपुर। भगवान माहवीर कैंसर हॉस्पिटल, कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ), ड्रीम्ज फाउंडेशन एवं पिंक स्क्वायर मॉल के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर ग्रस्त बच्चों के लिए क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आदर्श नगर, स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में किया गया। क्रिसमस-डे से एक दिन पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में गेम्स, मैजिक शॉ, सिंगिंग और फन गेम्स, म्यूजिक व डांस एक्टिविटी आयोजित की गई। सेंटा क्लाज के स्वरूपों में सजे बच्चों ने “जिंगल बेल, जिंगल बेल..“ गीत पर डांस कर कार्यक्रम को और भी मज़ेदार बना दिया।
 इस दौरान बच्चों को गिफ्ट्स भी बांटे गए। बच्चों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया। इस मौके पर हॉस्पिटल की वरिष्ठ उपाध्यक्षा एवं कैंसर केयर की अध्यक्षा अनिला कोठारी, अनिता कोठारी, शिल्पा कोठारी, मणि ग्रुप के एमडी संजय झुनझुनवाला सहित हॉस्पिटल, कैंसर केयर एवं मॉल के कई मेबर्स भी कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उपचार, देखभाल के साथ-साथ प्यार और भावनात्मक सम्बल प्रदान करना था। आयोजन के समापन के पश्चात बच्चें हस्ते - खिलखिलाते हुए चेहरों के साथ घर वापस लौटे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर