कोटा शहर के पूर्व शहर काजी अनवार अहमद के निधन पर सचिन पायलट ने शोक संवेदना प्रकट की
कोटा राजस्थान - कोटा शहर की पूर्व शहर काजी अनवार अहमद साहब के निधन पर राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने गहरी संवेदना प्रकट की कोटा में अपने प्रतिनिधि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी के साथ शोक संदेश भेज कर और फूल अर्पित कर संवेदना प्रकट की आबिद कागज़ी ने सचिन पायलट साहब के द्वारा भेजे गए शोक संदेश को कोटा शहर काजी जुबेर अहमद साहब को सौंपा और सचिन पायलट साहब का शोक संदेश पढ़कर सुनाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश आपके साथ हैं
आबिद कागज़ी ने बताया कि सचिन पायलट साहब ने अपने शोक संदेश में कहा कि ""मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कोटा शहर के पूर्व शहर काजी जनाब अनवार अहमद जी का इंतकाल हो गया है
काजी अनवार अहमद जी बहुत ही नेक दिल शख्सियत और सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल थे मरहूम काजी साहब ने अपनी पूरी जिंदगी जनसेवा के लिए समर्पित कर दी मैं अपनी तरफ से खिराजे अकीदत पेश करते हुए अल्लाह पाक से दुआ करता हूं कि मरहूम को जन्नत अता फरमाए एवं आप सबको दुख सहन करने की हिम्मत दें""
आबिद कागज़ी ने बताया कि सचिन पायलट साहब ने अपने शोक संदेश में कहा कि ""मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कोटा शहर के पूर्व शहर काजी जनाब अनवार अहमद जी का इंतकाल हो गया है
काजी अनवार अहमद जी बहुत ही नेक दिल शख्सियत और सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल थे मरहूम काजी साहब ने अपनी पूरी जिंदगी जनसेवा के लिए समर्पित कर दी मैं अपनी तरफ से खिराजे अकीदत पेश करते हुए अल्लाह पाक से दुआ करता हूं कि मरहूम को जन्नत अता फरमाए एवं आप सबको दुख सहन करने की हिम्मत दें""
टिप्पणियाँ