भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई अहम मुद्दों पर बात : डॉ. ज़ाहिदा की होगी दिल्ली में फिर राहुल गाँधी से मुलाकात

० आशा पटेल ० 
जयपुर।। राहुल गांधी से डॉ जाहिदा ने यात्रा के दौरान हुई बातचीत में महिलाओं के विभिन्न मुद्दों और यात्रा में हो रही त्रुटियों से आगाह किया। इस वार्ता के दौरान डॉ जाहिदा ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों और नेताओं की बीच दूरियों को खत्म करने की सलाह दी। उन्होंने राहुल को बताया कि जब तक ये रस्सी ढीली नही होगी तब तक आम नागरिकों और नेताओं के बीच की दूरियां खत्म नही होगी और तब तक यात्रा का उद्देश्य पूरा होने की गुंजाइश कम है।

सितंबर में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हूई भारत जोड़ो यात्रा मधयप्रदेश के रास्ते 4 दिसंबर को राजस्थान में कूच किया। राज्य से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान सरकार मैं राज्य महिला सदन जयपुर की अध्यक्ष डॉ.जाहिदा शबनम की दो तीन मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी से हुई।डॉ जाहिदा का कहना है कि मैं निसंकोच कह सकती हूं कि राहुल में यह विशिष्ट गुण तो दिखा कि महिलाएं राहुल गांधी की उपस्थिति से सहज महसूस करती है और उनमें अपने किसी निकटस्थ का अक्स देखती है। यदि कोई या कितनी भी स्त्रियॉं किसी पुरुष का स्वाभाविक मानवीय स्पर्श करने में सहज महसूस करे तो इससे बड़ा प्रमाणपत्र उस पुरुष को नहीं मिल सकता कि वह कितना सरल सहज और नेकनीयत है।

 राजस्थान सरकार की महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए डॉ.जाहिदा ने बताया कि सरकार की ओर से कई अच्छी योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन प्रत्येक जरूरतमंद महिला को योजना का लाभ तब तक नहीं मिल पाएगा जब तक ज़मीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होगा।  डॉ जाहिदा ने राहुल गांधी को ये भी कहा कि आपकी इस सफल यात्रा के बाद सभी की जिम्मेदारी है कि आपकी तैयार की हुई जमीन पर सभी नेता जनता से सीधे जुड़ें जनता से संवाद कायम हो और जनता के हित के लिए काम करें।

राहुल ने डॉ जाहिदा की इन सुझावों को गंभीरता से लेते हुए 19 दिसंबर को सार्वजानिक एलान करते हुए कहा कि यात्रा में एक चीज देखने को मिली यात्रा में रस्सी है जिसके भीतर वरिष्ठ नेता जुड़े हुए हैं और उसके बाहर जो रस्सी है, उसके उस पार स्थानीय प्रधान हैं आम कार्यकर्ता हैं। हमें इस रस्सी को ढीला करना पड़ेगा।साथ ही महीने मैं एक बार सभी मंत्रियों विधायकों को कुछ किलोमीटर की पदयात्रा का सुझाव भी राहुल गांधी की ओर से दिया गया।

 डॉ.जाहिदा शबनम वर्तमान मैं राजस्थान सरकार मैं राज्य महिला सदन की अध्यक्ष है। इसके अतिरिक्त एक शिक्षाविद्, एक्टिविस्ट व लेखिका, एंकर और एक्ट्रेस भी है। इसके साथ ही डॉ जाहिदा को किशोरियों और महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्यायों के समाधान और निवारण का अनुभव है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण, महिला अधिकारिता आदि के जरिए सामाज में अपनी अलग पहचान बनाई। डॉ जाहिदा शबनम लंबे समय तक दूरदर्शन में सामाजिक चेतना और स्वास्थ के विभिन्न मुद्दों के कार्यक्रम में एंकरिंग भी कर चुकी है। 

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की वजह से इनके शोध पत्र कई पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है। अब तक सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा ले चुकी डॉ जाहिदा शबनम को उनके सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों के लिए कई सम्मानों से नवाजा जा चुका।  हाल ही  में डॉ जाहिदा शबनम की लिखी किताब *हाड़ौती व टोंक के मुस्लिम स्मारक ” भी प्रकाशित हो चुकी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर