न्यू ईयर पर दिल्ली / एनसीआर में एक्सक्लूसिव लाइव कॉन्सर्ट,पंजाबी म्यूजिक के साथ

० योगेश भट्ट ० 
गुरुग्राम । न्यू ईयर के जश्न को और भी खास बनाने के लिए इस साल गुरुग्राम में एक्सक्लूसिव लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन होने जा रहा है। "एक्सोटिक एस्ट्रोनिमिया 2022" कार्यक्रम पार्टी लवर्स के लिए और भी ख़ास होगा क्योंकि इस लाइव कॉन्सर्ट में पंजाबी सिंगर अमृत मान, द लेंडर्स आदि इस शाम को और भी खास बना देंगे। यह कॉन्सर्ट कॉन्सर्ट 31 दिसंबर की शाम गुरुग्राम के हुडा सिटी ग्राउंड, सेक्टर -29 में होगा।

कॉन्सर्ट पर पुराने साल को अलविदा करते हुए लाखो की तादाद में लोग मौजूद होंगे और आप भी इस खास न्यू ईयर की पार्टी को मिस न करे।गुरुग्राम में नए साल की यह पार्टी मंत्रमुग्ध कर देने वाली लाइटिंग, विजुअल्स और साउंड के साथ धमाल मचाने वाली है, जो आते ही आपको पाँव थिरकाने पर मजबूर कर देगी; तो आप भी बने हिस्सा इस शहर के सबसे बड़े काउंटडाउन में से एक का। टिकट 1415 से शुरू है कपल एंट्री ,ग्रुप एंट्री,और सिंगल एंट्री पर आकर्षक ऑफर भी है, सबसे जरूरी बात इस इवेंट से जो भी पैसे का प्रॉफिट होगा वो सब मुस्कान एक पहल अपनी चैरिटी वर्क में इस्तेमाल करेगी। फिर आइये अपने दोस्तों के साथ और मनाइये यह नया साल कुछ अलग अंदाज़ में।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ