कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का अदभुत मॉडल होगा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी
जयपुर । राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राजस्थान आवासन मण्डल का स्टॉल एवं इसमें प्रदर्शित मण्डल के प्रोजेक्ट दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होंगे। प्रदर्शनी में राजस्थान आवासन मण्डल की चार वर्ष की उपलब्धियों एवं इसके कायाकल्प को संजोया गया है। राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त पवन अरोडा ने मण्डल के स्टॉल का अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अरोडा ने बताया कि दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया की तर्ज पर जयपुर में विधानसभा के पास कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का निर्माण किया जा रहा है।
आवासन मण्डल इसकी निर्माण एजेन्सी है। प्रदर्शनी में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के मॉडल को देखना दर्शकों के लिये बेहतर अवसर होगा। आवासन आयुक्त ने बताया कि देश के पहले कोचिंग हब, जयपुर के अदभुत सिटी पार्क, जयपुरवासियों के लिये फैमिली गेदरिंग का डेस्टिनेशन बनी जयपुर चौपाटियां, ऑल इण्डिया सर्विसेज तथा स्टेट सर्विसेज के अधिकारियों के लिये प्रताप नगर में बन रहे एआईएस रेजीडेंसी तथा एस.एस. रेजीडेंसी बहुमंजिला आवासीय योजनाओं,
सुपर लक्जरी फ्लैट्स के प्रोजेक्ट एनआरआई स्काई पार्क, तेजी से आकार लेते विधायक आवास प्रोजेक्ट, समाज को दिशा देने वाले शिक्षक एवं प्रहरियों की प्रताप नगर में विकसित आवासीय योजना मुख्यमंत्री शिक्षक-प्रहरी आवासीय योजना सहित अन्य अभूतपूर्व प्रोजेक्टों को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी के शुभारम्भ से पूर्व बडी संख्या में लोगों, युवाओं और महिलाओं ने आवासन मण्डल के इस रिवायवल की यात्रा को देखा और सराहा।
टिप्पणियाँ