इंडियन टेली अवार्ड' में छाया पाखी हेगड़े ग्लैमरस अंदाज में आयी नजर
मुंबई -भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद अब टीवी जगत में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में अवार्ड शो में पहुंची . टीवी के सबसे पॉपुलर अवार्ड शो 'इंडियन टेली अवार्ड' का आयोजन रविवार को मुंबई के फिल्म सिटी में किया गया . इस मौके पर कई तमाम फिल्म और टीवी जगत के कलाकार शामिल हुए . इसी बीच पाखी हेगड़े और उनके शो 'रज्जो' से जुड़े कई कलाकार भी शामिल हुए .
इस अवार्ड शो को लेकर पाखी काफी उत्साहित दिखी . पाखी ने बताया 'यह अवार्ड शो का इंतजार हर कलाकार को पुरे साल रहता है. शो के दौरान हम कई कलाकारों से मिलते है और अवार्ड शो में होने वाले परफॉरमेंस को एन्जॉय करते है ."
इस अवार्ड शो को लेकर पाखी काफी उत्साहित दिखी . पाखी ने बताया 'यह अवार्ड शो का इंतजार हर कलाकार को पुरे साल रहता है. शो के दौरान हम कई कलाकारों से मिलते है और अवार्ड शो में होने वाले परफॉरमेंस को एन्जॉय करते है ."
टिप्पणियाँ