‘ब्रिटानिया’’ और ‘‘द लॉफिंग काउ’’ ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर को-ब्रांड किया जाएगा

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नई दिल्ली : भारत की अग्रणी फूड कंपनी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड और मशहूर फ्रेंच चीज़ निर्माता एवं हैल्दी स्नैकिंग की दिग्गज कंपनी, बेल ने घोषणा की है कि उन्होंने भारतीय उपभोक्ताओं को पोषणयुक्त, स्वादिष्ट और आसानी से उपलब्ध चीज़ उत्पाद प्रदान करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम बनाया है। ब्रिटानिया की पूर्ण अधिग्रहीत सब्सिडियरी बीडीपीएल (ब्रिटानिया डेयरी प्राईवेट लिमिटेड) में बेल 49 प्रतिशत अंश हासिल करेगा। इसके बाद इस इकाई का नाम ‘ब्रिटानिया बेल फूड्स प्राईवेट लिमिटेड’ रख दिया जाएगा।

फिर चीज़ उत्पाद इस संयुक्त उपक्रम की रंजनगाँव, महाराष्ट्र में स्थित नई व अत्याधुनिक प्लांट में बनाए जाएंगे। यह प्लांट क्षेत्र में स्थानीय किसानों से दूध एकत्रित करने के लिए बैकवर्ड-इंटीग्रेटेड है। यहाँ बनाए जाने वाले उत्पादों को ‘‘ब्रिटानिया’’ और ‘‘द लॉफ़िंग काउ’’ ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर को-ब्रांड किया जाएगा और देश में तेजी से बढ़ती हुई चीज़ की श्रेणी का लाभ उठाने के लिए इनोवेटिव फॉर्मेट्स में प्रस्तुत किया जाएगा। इस संयुक्त उपक्रम का सीईओ अभिषेक सिन्हा, चीफ बिज़नेस ऑफिसर, डेयरी बिज़नेस, ब्रिटानिया को बनाया गया है।

इस संयुक्त उपक्रम में बेल ग्रुप की सदियों पुरानी विरासत और प्रतिष्ठित ग्लोबल ब्रांड, द लॉफ़िंग काउ के तहत इनोवेटिव एवं स्वादिष्ट चीज़ उत्पाद प्रदान करने के ज्ञान के साथ ब्रिटानिया के भरोसे, गुणवत्ता, और वितरण नेटवर्क एवं भारतीय बाजार के ज्ञान का मिलन हुआ है, ताकि देश में चीज़ उद्योग का विस्तार हो सके। संयुक्त उपक्रम में बेल ग्रुप और ब्रिटानिया मिलकर दोनों कंपनियों की सामरिक सहभागिता की मदद से भारत में नए विकसित चीज़ बाजार में तेजी लाने के लिए सर्वश्रेष्ठ परिस्थितियों का निर्माण करेंगे। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ के पास संयुक्त उपक्रम कंपनी में 51 प्रतिशत अंश होगा, जबकि बेल ग्रुप के पास 49 प्रतिशत अंश होगा।

इस संयुक्त उपक्रम के बारे में वरुण बेरी, एग्ज़िक्यूटिव वाईस-चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने कहा, ‘‘बेल ग्रुप के साथ ब्रिटानिया की साझेदारी द्वारा उपभोक्ता भारत में निर्मित अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता के चीज़ उत्पादों का आनंद ले सकेंगे। एक घरेलू भारतीय कंपनी के रूप में हमें प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य का अभिन्न हिस्सा होने पर गर्व है क्योंकि हम भारत के लोगों के लिए पूरी दुनिया के सबसे स्वादिष्ट, पोषणयुक्त और आसानी से उपलब्ध उत्पादन बनाते हैं। हम उपभोक्ताओं को दिन के हर समय चीज़ का स्वादिष्ट अनुभव प्रदान करेंगे, जिससे चीज़ खाने के और ज्यादा अवसर निर्मित होंगे। इस संयुक्त उपक्रम द्वारा महाराष्ट्र के दूध किसानों को पिछले तीन सालों में काफी वृद्धि कर चुके हमारे ज्यादा पैदावार वाले दूध एकत्रीकरण अभियान द्वारा बाजार की स्थिर व ज्यादा पहुँच मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीज़ की श्रेणी का अभी पूरा विकास नहीं हुआ है और यह साझेदारी इनोवेटिव उत्पाद प्रदान कर एवं ग्राहकों की विकसित होती जरूरतों को पूरा कर नई विकसित एवं तेजी से वृद्धि कर रही चीज़ की श्रेणी का विस्तार करने में मदद करेगी। यह संयुक्त उपक्रम एक जिम्मेदार, समग्र फूड्स कंपनी बनने के ब्रिटानिया के उद्देश्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।’’ सेसिल बेलियट, चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, बेल ग्रुप ने कहा, ‘‘भारत में ब्रिटानिया के साथ यह साझेदारी एशिया में बेल ग्रुप के विकास की ओर एक नया कदम है, और सभी को ज्यादा सेहतमंद एवं जिम्मेदार फूड प्रदान करने के हमारे मिशन के अनुरूप है। इस संयुक्त उपक्रम के साथ हम भारत में ‘‘स्टार्टअप मोड’’ में 4 सालों तक रहने के बाद अपने विस्तार में तेजी लाएंगे। इससे हमें अपने उत्पादों की उपयोगिता व क्षमता को पहचानने में मदद मिली है। 

नए चीज़ के सेगमेंट में भारत में संभावनाएं मजबूत और उज्जवल हैं। हमें ब्रिटानिया के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। भारत में उनका ब्रांड बहुत प्रतिष्ठित और उनके पास एक शक्तिशाली वितरण व्यवस्था है। हमारे प्रतिष्ठित ब्रांड द लॉफिंग काउ और चीज़ उत्पादों के हमारे ज्ञान व जानकारी के साथ उनकी विशेषज्ञता के मिलन के साथ यह संयुक्त उपक्रम सभी भारतीय उपभोक्ताओं को स्वादिष्ट, पोषणयुक्त और आसानी से उपलब्ध चीज़ उत्पाद प्रस्तुत करेगा, और तेजी से विकसित होते हुए चीज़ बाजार में लीडर बन जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर