फिल्म 'साढू जी नमस्ते' जल्द दर्शकों का मनोरंजन करेगी


० संवाददाता द्वारा ० 
पटना - 
निर्माता सुबीर कुमार और यशवंत कुमार ने फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की है और फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक की सबसे अलग फिल्म होगी इस बात का दावा किया है। वही फिल्म के निर्देशक रजीत महापात्रा ने अपनी फिल्म को बेहद खास और दर्शको के मनोरंजन के अनुरूप तैयार किया है. फिल्म के लेखक पप्पू प्रीतम है. अनुराग मूवी के बैनर तले बनी फिल्म ''साढू जी नमस्ते' जल्द दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है . फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है और इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से किया जा रहा है. फिल्म का नाम जितना आकर्षित कर रहा है उतना ही फिल्म भी दर्शकों का मनोरंजन करेगी क्योंकि फिल्म का कांसेप्ट ही काफी यूनिक और दमदार है .

फिल्म के कलाकारों में सुधीर कमल, माहि खान, प्रियरंजन सिंह, सुजीत सुगना, नीलू नीलम, सुजीत सार्थक, प्रदीप शर्मा, रत्नेश बर्णवाल और राजेश गुप्ता जैसे मझे हुए कलाकार नजर आएँगे. फिल्म में कुछ नए कलाकार भी नजर आएँगे क्योंकि नए चेहरों को भी फिल्म में मौका दिया गया है . वह फिल्म इंडस्ट्री के जाने पहचाने चेहरे भी दिखाई देंगे . फिल्म में संगीत काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत रजनीश मिश्रा द्वारा दिया गया है और गीत संतोष उत्पति ने लिखे है . 

यक़ीनन फिल्म का गाना दर्शको की जुबान पर जरूर आएगा. वही फिल्म के दमदार डांस को कुमार प्रीतम और गायन सिंह ने डायरेक्ट किया है . फिल्म का एक्शन प्रदीप खडका ने डायरेक्ट किया है , लाइन प्रोड्यूसर बबली चंद्रा और आर्ट विकास सहित मेकअप पिंटू का है . फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है . सिनेमाघरों तक दर्शक फिल्म देखने जल्द नहीं जा रहे है लेकिन यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में जरूर मजबूर कर देगी . क्योंकि फिल्म का कांसेप्ट, गाने और दमदार एक्शन फिल्म में चार चाँद लगा देंगे .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ