स्ट्रीट वेंडर्स को भी जीने का अधिकार है - बनवारी शर्मा

०  आशा पटेल ० 
जयपुर / जयपुर महानगर थड़ी-ठेला फुटपाथ व्यवसाय संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि मानवाधिकार दिवस के अवसर पर स्ट्रीट वेंडर्स की मांगों को लेकर पिंकसिटी प्रेस क्लब,जयपुर में एक आयोजन किया गया और स्ट्रीट वेंडर्स की मांगो को मीडिया द्वारा सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। संयोजक बनवारी लाल शर्मा बताया कि संविधान की धारा 19-1 (जी) एवं 21 के तहत क्रमषः रोजगार करने एवं जीवन के अधिकार के मद्देनजर स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका के संरक्षण के लिये स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका संरक्षण एवं स्ट्रीट वेंडिंग का नियमन) अधिनियम 2014 को लागू किया जाये। इसी के साथ जयपुर, उदयपुर, कोटा में दो निगम होने के कारण टाउन वेंडिंग कमेटी भंग पड़ी है, इनका शीघ्र ही चुनाव कराकर कमेटी का गठन किया जावे, साथ ही थड़ी-ठेला माफिया पर अंकुश लगाकर वास्तविक वेंडर्स को राहत प्रदान की जावे। नगर निगम द्वारा वेंडर्स की सूची पुलिस विभाग में दी जाये ताकि पुलिस द्वारा इनका उत्पीड़न बंद हो।
शर्मा ने बताया कि एलओआर की आड़ में फर्जी अज्ञात लोगों के नाम से वेडिंग सर्टिफिकेट बनाये जा रहे है, जिससे माफिया विकसित हो रहा है। इन पर तुरन्त प्रभाव से अंकुष लगाया जावे, ताकि वास्तविक वेंडर्स को राहत मिल सके। पुलिस एवं नगर निगम द्वारा अधिनियम की धारा 3.3 का उल्लंघन कर वेडिंग जोन में बिना कोई सूचना दिये आये दिन थडी-ठेले वालों को उनके कार्यस्थल से बेदखल करके जुर्माना किया जा रहा है और इनकी जगह नगर निगम द्वारा पार्किंग के ठेके दिये जा रहे हैं तथा वीआईपी मूवमेंट के नाम से इन्हें हटाया जा रहा है। इसलिये स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 की धारा 3.3 की पालना करते हुये वास्तविक वेंडर्स को सर्वे कर वेंडिंग जोन में शिफ्ट नहीं किया जाता, तब तक उन्हें नीयत कार्यस्थल पर व्यवसाय करने दिया जाये।

शर्मा ने बताया कि विद्याधर नगर हैण्डलूम के पास जो वेंडर्स व्यवसाय कर रहे थे, वहां निगम द्वारा पार्किंग का ठेका दिया गया है और उनसे 100 रूपये वसूल किये जा रहे हैं। इसी तरह प्रताप नगर, खिरणी फाटक, लालकोठी के स्ट्रीट वेंडर्स को हटा दिया गया है।कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष-नाथूसिंह राठौड़, वरिष्ठ महामंत्री-संजय गर्ग, प्रवक्ता-मोहेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव-रेणू शर्मा, नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया एवं यूनियनों के अध्यक्ष-सतपाल सिंह, मोहेन्द्र सिंह, मुन्ना भाई, रविन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, योगेष गुर्जर, हरफूल चौधरी, छुटटन साहू सहित सैकडों स्ट्रीट वेंडर्स उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर