मंदिरा बेदी, राजेंद्र सेतिया, मधुर भंडारकर जैसी हस्तियां होंगी एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट में

० आशा पटेल ० 
जयपुर । जयपुर में हेल्थ व वेलनेस का महाकुंभ 'एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट' 17 व 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह फेस्ट एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज में आयोजित किए जाने वाले इस फेस्ट में स्वास्थ्य व वेलनेस से संबंधित विविध गतिविधियों का संयोजन देखने को मिलेगा। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस फेस्ट के मुख्य संरक्षक व आरयूएचएस के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी, फेस्ट की आयोजन समिति के चेयरमैन व जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन अमित अग्रवाल और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि लोगों में स्वास्थ्य व वेलनेस के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना इस फेस्ट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। ऐसे में समग्र जीवन और आध्यात्मिक आराम जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस फेस्ट की रूपरेखा बनाई गई है।
फेस्ट के सह—संस्थापक मुकेश मिश्रा और नरीशंत शर्मा ने बताया कि यहां कई निवेशक, इंडस्ट्री एक्सपर्ट और ब्रांड लीडर्स एक मंच पर होंगे। एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा यह चर्चा की जाएगी कि दीर्घायु होने व बेहतर जीवन में अच्छे स्वास्थ्य की क्या भूमिका हो सकती है और वैश्विक स्वास्थ्य परिवर्तन में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थान व उपभोक्ता क्या भूमिका निभा सकते हैं। फेस्ट में विभिन्न देशों के वक्ताओं व पैनलिस्टों के प्रभावी सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में प्रतिभागियों को कई मंत्रियों व 20 से अधिक देशों के प्रतिष्ठित वक्ताओं की नॉलेज का लाभ भी मिल सकेगा। फेस्ट में आम लोगों के लिए प्रवेश पूर्णतया निशुल्क है, लेकिन फेस्ट की वेबसाइट पर पहले पंजीकरण कराना आवश्यक होगा।
17 दिसंबर को सुबह 10 बजे लेट्स ड्रम जयपुर के साथ इस फेस्ट की शुरुआत होगी। इसमें कई लोग एक घेरा बनाकर प्रशिक्षक के नेतृत्व में ड्रम व पर्कशन बजाएंगे। इसके प्रतिभागियों को एचएच लोकेश मुनि, डॉ. मिकी मेहता व डॉ. जयश्री पेड़ीवाल द्वारा मोटिवेट किया जाएगा। शाम 6 बजे योगपीस संस्थान के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम का ओशो ओमकार मेडिटेशन सैशन आयोजित किया जाएगा। फेस्ट के दूसरे दिन एक हजार लोग 10—10 पुशअप लगाएंगे। इस प्रकार कुल 10 हजार पुशअप लगाकर यह विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा। चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र में कला की महत्ता को रेखांकित करने हेतु कई कलात्मक गतिविधियों के साथ—साथ 'वेलनेस कॉर्नर— क्लोज टू नेचर' का आयोजन किया जाएगा।
फेस्ट के दोनों दिन कई प्रेरक व प्रभावी सैशन आयोजित किए जाएंगे। प्रथम दिन डॉ. मिकी मेहता व रवि गोयनका का 'वेलनेस 8 टू 80 — 360 डिग्री' विषय पर सैशन होगा। 'ऑल अबाउट डायबिटीज—हाउ टू स्टे हेल्दी' सैशन में डॉ. सुधीर भंडारी, डॉ. प्रमिला संजय और डॉ. विजय कपूर बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स देंगे। इसके अलावा डॉ. शैलेन्द्र लालवानी, डॉ. जितेंद्र गोस्वामी, डॉ. अमरजीत मेहता व डॉ. रविकांत पोरवाल का 'मिथ्स एंड फैक्ट्स अबाउट ऑर्गन ट्रांसप्लांट'; डॉ. भावना शर्मा, डॉ. दीपक जैन व डॉ. पुष्कर गुप्ता का 'ब्रेन हेल्थ फॉर ऑल'; डॉ. शैलेंद्र सोलंकी व डॉ. जयंत सेन का 'लाइफस्टाइल रिलेटेड मस्कुलोस्केल्टेड डिसऑर्डर्स'; डॉ. धनंजय अग्रवाल का 'लिविंग वैल विद किडनी डिजीज'; 

डॉ. विनोद जोशी, डॉ. शुभ्रा जैन व डॉ. अंकित बंसल का 'फ्रीडम टू ब्रेथ'; डॉ. कपिल देव, डॉ. निखिल मेहता, डॉ. जितेंद्र कुमार पहलाजानी व डॉ. कार्तिक रेस्तोगी का 'रीसेंट डेवलपमेंट्स इन कैंसर केयर'; डॉ. जयकृष्ण मित्तल, डॉ. शैलेष झंवर, डॉ. प्रकाश केसवानी व सुधांशु गोयल का 'डिजिटल हेल्थकेयर'; फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर का 'फिल्म और हमारी वेलनेस'; रणविजय सिंघा 'ओजी रोड़ी रणविजय सिंघाज फिटनेस मंत्रा' सैशन होंगे। पिच फेस्ट में प्रतिभागियों को महावीर शर्मा, डॉ. शीनू झंवर, यश सेतिया व सुशील शर्मा मोटिवेट करेंगे।

हिमाद्री भटनागर के योगा सैशन के साथ देसरे दिन की गतिविधियों की शुरुआत होगी। इसके बाद लुलु बर्टन की गाइडेंस में भी योग किया जा सकेगा। दूसरे दिन डॉ. संजीव शर्मा व आरजे कार्तिक का 'दिल की बात दिल से, हरदम कर कदम'; अभिक मोएत्रा, रंजन ठाकुर, दलीप कुमार चोपड़ा का 'मेडिकल टूरिज्म—स्कोप इन प्रजेंट सिनेरियो'; डॉ. संदीप जैन का 'जर्नी ऑफ एब्डामनल कैंसर पेशेंट डायग्नोसिस टू रीहबिलटैशन'; डॉ. समीर पारेख का 'बेनिफिट्स ऑफ मेंटल हेल्थ'; डॉ. पंकज आनंद का 'एंटीबायोटिक्स: मिथ्स एंड फैक्ट्स'; अमित वाजपेयी का 'शब्द और हमारी वेलनेस'; एन. रघुरमन का 'वेलनेस मैनेजमेंट के फंडे'; राजेंद्र सेतिया व मंदिरा बेदी का 'फाइनेंशियल वेलबीइंग'; मंदिरा बेदी व अनिता हाडा सांगवान का 'लाइफ जर्नी' सैशन आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह के बाद डॉ. समीर शर्मा, डॉ. जितेंद्र मक्कड़ व आईपीएस प्रसन्न खमसेरा का हील विद म्यूजिक शो होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर