Delhi MCD Election वार्ड 117 से आप उम्मीदवार तिलोत्तमा चौधरी की जीत की राह आसान

० इरफान राही ० 
नयी दिल्ली -  द्वारका विधानसभा के डाबरी वार्ड 117 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार तिलोत्तमा चौधरी के समर्थन में प्रत्येक पद यात्रा तथा जनसंवाद जनसभा व मीटिंग में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ता है, जो कि यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी तथा अरविंद केजरीवाल को चाहने वालों की भारी तादाद है, लोग आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी तिलोत्तमा चौधरी को इकतरफा प्यार और समर्थन कर रहे हैं , बता दें कि यहां के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं जिससे कि तिलोत्तमा चौधरी की राह आसान हो गई है , वहीं द्वारका विधानसभा के विधायक विनय मिश्रा विधानसभा के तीनों वार्डों में अपनी जनसभाएं और प्रचार की कमान संभाले हैं।

दुर्गा पार्क, डाबरी गांव ,दशरथ पुरी ,पॉकेट नंबर 8-7 ,मोहन ब्लॉक ,वशिष्ट पार्क ,सिंडिकेट एनक्लेव, ब्रह्मपुरी में जनसभा आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में महिलाओं पुरुषों में शिरकत की, तिलोत्तमा चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी चाहते हैं कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बने और जिस तरीके से दिल्ली सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा आदि स्कीम दिल्ली वालों को दी गई हैं इसी प्रकार से निगम को साफ़ सुथरा बनाने के लिए 10 गारंटी कार्ड दिए गए हैं आम आदमी पार्टी द्वारा जीतने के बाद निगम में सरकार बनने के बाद वह गारंटी पूरी की जाएंगी क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी जो कहते हैं वह करते हैं यह सभी लोग बखूबी जानते हैं और करके दिखाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"