स्वर्गीय धनंजय मिश्रा को समर्पित गाने के लिए TMG Films की खास पहल

० संवाददाता द्वारा ० 
पटना -सैकड़ो भोजपुरी गानो में अपने खूबसूरत और मधुर संगीत से अपनी एक खास याद लोगो के बीच छोड़ चुके दिवंगत संगीतकार धनंजय मिश्रा की याद में दो खूबसूरत गाना बनाया जाने वाला है TMG फिल्म्स द्वारा इन दोनों गानो का निर्माण जल्द किया जाएगा . इन दोनों गानों में से एक गाना डीजे सॉन्ग होगा और एक सैड सॉन्ग होगा. इन गानो को कोरोना काल के पहले ही रिकॉर्ड कर लिए गए जिसमे संगीत स्वर्गीय धनंजय मिश्रा ने ही दिया था और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव ने . दोनों गानो में अपनी आवाज़ दी है अंतरा सिंह प्रियंका और प्रियंका सिंह ने . डीजे सॉन्ग में अंतरा सिंह ने अपनी आवाज़ दी है तो वही सैड सॉन्ग में प्रियंका सिंह की आवाज़ का जादू चलेगा .

 इन दोनों गानों की शूटिंग जल्द ही शिमला में शूट किया जाएगा . इन दोनों गानों में अपनी अदाकारी से चार चाँद लगाने जा रहे रवि यादव काफी उत्साहित है इन दोनों गानों को लेकर उन्होंने बताया की यह दोनों गाने स्वर्गीय धनंजय मिश्रा को समर्पित है . मैं TMG फिल्म और आजम खान का दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इन दोनों गानो का जिम्मा उठाया और मुझे इस लायक समझा की मैं इन खास गानो का हिस्सा बनु. मैं आप सभी दर्शको को यकीन दिलाता हूँ की मैं पूरी मेहनत लगा दूंगा इन गानों के लिए लेकिन अपने दर्शकों को निराश नहीं होने दूंगा"

वही TMG फिल्म्स के आज़म खान भी दोनो गानो को लेकर जोरों शोरो से बड़ी तैयारियां कर रहे है उनका मानना है की भोजपूरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने और और इंडस्ट्री का लेवल ऊपर करने की कोशिश है और इन गानो के जरिये हम कुछ नया करना चाहते है . दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद हमारे TMG फिल्म्स पर बनी रहे .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ