1 दीवाना 12 हसीना' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट
० संवाददाता द्वारा ०
अब तक फिल्मों में आपने एक हीरो दो हीरोइन या एक हीरोइन दो हीरो देखा होगा लेकिन आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी की एक फिल्म में एक हीरो के साथ 12 हीरोइन नजर आएंगी प्रगति एंटरटेनमेंट वर्ल्ड व श्री माँ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म '1 दीवाना 12 हसीना' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया। फिल्म के पोस्टर में बीच में स्टाइलिश अंदाज में खड़े है एक्टर प्रेम सिंह और उनके अगल-बगल खड़ी है उनकी 12 हसीनाएं यानी उनके 12 हीरोइने। निर्माता सुरेश राठौर,सुरेंद्र सिंह (टोनी) और लेखक व निर्देशक हेमराज वर्मा,जितेन्द्र गुप्ता जीतू द्वारा बनायीं गयी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद अब दर्शको में फिल्म को देखने का चाहत बढ़ गयी है। दर्शक एक ही फिल्म में एक एक्टर के साथ 12 हिरोइनो का रोमेंस और मनोरंजन का तड़का देखने के लिए उत्त्साहित हो उठे है। फिल्म को लेकर प्रेम सिंह काफी ज्यादा उत्साहित है। क्योंकि वे एकमात्र ऐसे एक्टर है जिन्होंने फिल्म में 12 एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है। यह मौके तो अब तक किसी भी फिल्म में किसी हीरो को नहीं मिला है। भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए यह फिल्म बेहद ही अलग फिल्म है जिसमे मल्टीस्टारर कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म का कांसेप्ट बिलकुल ही अलग है। अब यह देखना काफी दिलस्प होगा की फिल्म की कहानी किस तरह से दर्शकों का मनोरंजन करती है।
फिल्म में संगीत काफी मजेदार होने वाला है इसलिए संगीत का कार्यभार संभाल रहे है ओमी और अजय विश्वकर्मा, साथ ही गीत भी अजय विश्वकर्मा द्वारा दिए गए है। छायांकन ओम मिश्रा द्वारा दिया गया है। फिल्म में एक्शन सरवन, संकलन गुरजंट सिंह , डांस कोरिओग्राफ अशोक माईती, मेराज खान, कार्यकारी निर्माता सुजीत कुमार व एस मौर्या, साथ ही प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
टिप्पणियाँ