कोलकाता में 24वां ‘केबल टीवी शो एवं मेगा प्रदर्शनी का 11 से 13 जनवरी तक आयोजन

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : कोलकाता के साइंस सिटी में भारत और सार्क क्षेत्रों में डिजिटल केबल टेलीविजन, ब्रॉडबैंड और ओटीटी पर सबसे बड़े ट्रेड शो में से एक 24वां तीन दिवसीय ‘केबल टीवी शो 2023' एवं मेगा प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 11 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेगा शो में देश के कोने-कोने के साथ अन्य देशों से आनेवाले प्रतिभागी भी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान बदलते जमाने की अत्याधुनिक तकनीकों और उत्पादों के साथ विभिन्न समस्याओं का समाधान इस प्रदर्शनी में किया जाएगा।

कोलकाता में केबल टीवी इक्विपमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीटीएमए) की ओर से 11 से 13 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय बी2बी मेगा इवेंट में पूरे भारत और सार्क देशों के केबल टेलीविजन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस मेगा इवेंट में आम जनता तुरंत पंजीकरण कराने के साथ इस मेगा शो में शामिल हो सकेंगे। आयोजनकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। पवन जाजोदिया (प्रदर्शनी के चेयरमैन, सीटीएमए) ने कहा, चूंकि इसके पहले हम कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में केबल टीवी शो का आयोजन नहीं कर पाये थे, 

इसलिए हम इस वर्ष 2023 में काफी बड़े पैमाने पर इस इवेंट का आयोजन कर रहे हैं। हमे इस इवेंट को लेकर में केबल क्षेत्र से संबंधित गतिविधियों के अलावा विक्रेताओं और ऑपरेटरों से भी काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस वर्ष हमने इस प्रदर्शनी में केबल टेलीविजन से संबंधित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उत्पादों, सेवाओं और समस्याओं के समाधान के लिए 28 पैवेलियन और 100 प्रमुख स्टालों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करने के लिए प्रदर्शनी के दायरे में बढ़ोत्तरी की है।

के. के. बिनानी (सचिव, सीटीएमए) ने कहा, केबल टीवी का क्षेत्र लगभग 30 साल पुराना है। इसका व्यापक असर सामाजिक प्रभाव और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के एक महत्वपूर्ण पहलू के साथ यह क्षेत्र उद्योग में विकसित हो गया है। केबल टीवी, मनोरंजन के अलावा शिक्षा, नेटवर्किंग, संचार और जन-जन तक पहुंचने का एक बड़ा और प्रमुख माध्यम बन गया है। केरोना के दौर में जब कई तरह की गतिविधियां ऑनलाइन हो रही थी, उस समय कंटेंट डिलीवरी और बैंडविथ की खपत में भारी उछाल आया था। केबल टीवी क्षेत्र अब अत्यधिक संगठित क्षेत्र है, जिसे हमारे समाज और लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक माना गया है।

केबल टीवी का क्षेत्र : 31 मार्च 2022 तक सूचना और प्रसारण मंत्रालय में कुल 1764 एमएसओ पंजीकृत हैं। एमएसओ और एचआइटीएस ऑपरेटरों द्वारा रिपोर्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार अबतक ऐसे 12 एमएसओ और 1 हिट्स ऑपरेटर हैं, जिनके ग्राहकों की संख्या दस लाख से अधिक है। मार्च 2022 के अंत तक शीर्ष 13 केबल और एचआईटीएस प्लेटफार्मों के संचयी सक्रिय भुगतान की राशि 4.59 करोड़ तक पहुंच गयी है। पश्चिम बंगाल में केबल टेलीविजन (सीएटीवी) क्षेत्र में लगभग 7 मिलियन केबल घरों को कवर करने का अनुमान लगाया जा रहा है।

लंबे आंतराल के बाद आोजित इस मेगा केबल टीवी शो 2023 में देश के विभिन्न कोने-कोने के साथ विदेशों से 10,000 से अधिक केबल ऑपरेटर, एमएसओ और उनके साथ उनके प्रतिनिधि, व्यापारियों, निर्माताओं, चैनल भागीदारों, वितरकों, प्रसारकों और मल्टी-सिस्टम ऑपरेटरों (एमएसओ) के इस बार केबल टीवी शो 2023 में भाग लेंगे।इस बार मेगा शो में कई तरह के सेमिनार, क्विज़, प्रोमो, शो के साथ बीटूबी बैठकों का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही इस शो में कोलकाता के कई प्रतिष्ठित हस्तियों, वीआईपी और मनोरंजन जगत से जुड़े लोग भी इसमें हिस्सा लेंगे।

सीएटीवी शो 2023 में कुल 10 प्रायोजक हैं, जिसमें दो सहायक एमएसओ एलायंस ब्रॉडबैंड और मेघबाला ब्रॉडबैंड इसके गोल्ड प्रायोजक हैं, जबकि सिरोटेक और इन्नो इंस्ट्रुमेंट इस आयोजन में सिल्वर प्रायोजक हैं। डिजीसोल, स्टार स्पलिसिंग, सप्तक डिजीटल, एसपीआइ टेक्नॉलॉजी और यूबीकॉम इसके कांस्य प्रायोजक हैं सिटी नेटवर्क्स और जीटीपीएलकेसीबीपीएल शो के लिए सपोर्टिंग एमएसओ हैं। इसके अलावा डिजीटल गुगली इसके डिजिटल पार्टनर हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर