' हमहु नेता बनब' की हुई घोषणा, जल्द शुरू होगी फिल्म

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई -भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई मुद्दों पर फिल्म बनी है. अलग-अलग तरह की कहानियों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसी बीच राजनीतिक मुद्दे पर एक फिल्म दर्शकों के बीच आ रही है जिसका नाम है 'हमहु नेता बनब', जिसकी घोषणा पिछले दिनों मुंबई में की गई. फिल्म की घोषणा के साथ फिल्म की टीम से जुड़े लोगो को भी मीडिया से रूबरू करवाया निर्देशक सचिन यादव ने। 
कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मो का निर्देशन कर चुके सचिन यादव ने इस फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा अच्छी कहानी के साथ एक अच्छी फिल्म की जिम्मेदारी दिया गया है। मेरी नयी फिल्म 'हमहुँ नेता बनब' की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी और फिल्म के कलाकारों की घोषणा भी हम जल्द करेंगे."
ऐ के बी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता ए के मिश्रा है। वही इस फिल्म में मनीषा यादव राज शर्मा और अयाज़ खान को फिल्म में कास्ट किया गया है तो वही बाकि कलाकारों का चयन अभी किया जा रहा है। फिल्म में संगीत साजन मिश्रा का दिया गया है। गीत शेखर मधुर के लिखे गए है। तथा - पटकथा के के खरे द्वारा दिया गया है। संवाद शशि कुमार के है। छायांकन जहांगीर सैयद द्वारा दिया जाएगा . मारधाड़ मुकेश राठोड डायरेक्ट करेंगे. डांस प्रवीण शेलार और पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"