रूसी नाटककार एंटन चेखव की दो लघु कॉमेडी 'एन इवनिंग विद चेखव' देखने को मिलेगी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - रूसी कहानीकार एंटन चेखव के बारे में हिंदी के महान कथाकार राजेन्द्र यादव ने कहा था कि - मुझे तो सबसे आकर्षित चेखव की इसी बात ने किया है कि न तो उसमें तीखापन है और न उसके पास 'विलेन' है. व्यंग्य और हास्य, संसार के किसी भी लेखक से उसके पास कम हैं, यह कहना गलत होगा; लेकिन उसका व्यंग्य तिलमिलाने वाला व्यंग्य नहीं, रुलाने वाला व्यंग्य है. ऐसे ही शानदार व्यंग्य को समाने लाएगा दो लघु नाटकों का संकलन एन इवनिंग विद चेखव। सुनीत टंडन, विशाल सेठिया, आरती नायर, तारिक हसन, और सोहेला कपूर जैसी थिएटर हस्तियां 'इवनिंग विद चेखव' का हिस्सा होंगी। ये सभी 19वीं सदी के रूसी नाटककार एंटन चेकोव की दो लघु कॉमेडी में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे। 
द प्रपोज़ल और द बेयर नाम के दो लघु नाटक प्रेमालाप की कहानी के आसपास बुना एक कॉस्ट्यूम प्ले हैं। इस प्रस्तुति को सबसे खास बनाती है नए कलाकार तारिक़ की उपस्थिति. तारिक ने द ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट न्यूयॉर्क से मेथड एक्टिंग में ट्रेनिंग ली है। वह दिल्ली से हैं और वर्तमान में सोहेला कपूर के साथ कात्यायनी थिएटर में काम कर रहे हैं। ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट न्यूयॉर्क ने कई लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेताओं जैसे मर्लिन मुनरो, लेडी गागा, एंजेलिना जोली, स्कारलेट जोहानसन, एलेक बाल्डविन, मैट डिलन, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज और क्रिस इवांस आदि को प्रशिक्षित किया है। बॉलीवुड अभिनेता जैसे रणबीर कपूर, रितेश देशमुख और राहुल खन्ना भी इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रशिक्षित हैं।
तारिक़ हसन न केवल एक प्रशिक्षित अभिनेता हैं बल्कि एक थियेटर निर्माता भी हैं। वह द प्रपोजल नामक नाटक लेकर आ रहे हैं। यह नाटक प्रसिद्ध रूसी नाटककार एंटोन चेकोव द्वारा लिखा गया है। यह शो 14 जनवरी 2023 को शाम 7:30 बजे इंडिया हैबिटेट सेंटर में होगा। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय कहानी लेखक अंतोन चेखव की कलम से 19वीं शताब्दी के मध्य में ही विश्व के सर्वश्रेष्ठ कहानीकारों की अग्रिम पंक्ति में स्थान प्राप्त कर चुके थे। 

उनके परवर्ती काल के विश्व के सभी महान कथाकारों ने उनकी कहानी कला का लोहा माना है। सन् 1888 में उन्हें रूस का सर्वोच्च सम्मान 'पुश्किन पुरस्कार' प्राप्त हुआ। अति सूक्ष्म मानवीय संवेदनाओं, चरम पीड़ा की वेदना और मनुष्य के दुर्भाग्य का अत्यंत सहज अकृत्रिम चित्रण करने वाले साधारण किस्म के मनुष्य थे। उनकी कहानी कला और नाट्य लेखन ने उन्हें गोर्की, टॉलस्टाय और दास्तोवास्की के जीवित रहते ही किंवदंती पुरुष बना दिया था।

द प्रपोजल नाटक शादी की उम्र के कगार पर पहुंच चुकी महिला के विवाह के लिए वर तलाशने की कहानी से शुरू होता है। निरन्तर गुस्से, झगड़े, आरोप-प्रत्यारोप की उहापोह के बीच शादी की बात बनते-बनते बिगड़ती जाती है। जब पारिवारिक स्तर, रुपए-पैसे और राजनीतिक ताकत को मानवीय रिश्तों से ज्यादा तरजीह दिया जाता है तो इंसान अपनी स्वाभाविक शैली खो देता है। इन्हीं परिस्थितियों का चित्रण इस नाटक में है।

 द बेयर रूसी लेखक एंटन चेखव द्वारा लिखित एक हास्य नाटक है। यह नाटक मूल रूप से निकोलाई निकोलाइविच सोलोवत्सोव को समर्पित था, जो चेखव के लड़कपन के दोस्त और निर्देशक/अभिनेता थे, जिन्होंने पहली बार स्मिरनोव का किरदार निभाया था। भालू की कॉमेडी पात्रों के आत्म-ज्ञान की कमी से उत्पन्न होती है। विधवा पोपोवा अपने आप को असंगत रूप से शोक संतप्त मानती है, जबकि स्मिरनोव खुद को एक नारी द्वेषी मानता है। वे दोनों अलाजोन के स्टॉक उदाहरण हैं: वास्तव में जितना वे हैं उससे अधिक होने का नाटक करके आंकड़े हास्यास्पद बना दिए गए हैं। यह शो 14 जनवरी को इंडिया हैबिटेट सेंटर, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर