टाटा मोटर्स ने शुरू की ऐस ईवी की डिलीवरी,लास्‍ट-माइल डिलीवरी में होगा नये युग का आगाज़

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्‍ली : भारत में कमर्शियल व्‍हीकल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने नये ऐस ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) की डिलीवरी शुरू करके इंट्रा-सिटी कार्गो ट्रांसपोर्ट के लिये परिवहन के स्‍थायी समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम बढ़ाया है। ऐस ईवी भारत का सबसे एडवांस्‍ड, शून्‍य-उत्‍सर्जन करने वाला, फोर-व्‍हील का छोटा कमर्शियल वाहन है। क्रांतिकारी ऐस ईवी का पहला बेड़ा अग्रणी ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और कुरियर कंपनियों तथा उनके लॉजिस्टिक्‍स सेवा प्रदाताओं जैसे कि अमेज़न, डिल्‍हीवरी, डीएचएल (एक्‍सप्रेस एवं सप्‍लाई चेन), फेडएक्‍स, फ्लिपकार्ट, जॉन्‍सन एण्‍ड जॉन्‍सन कंज्‍यूमर हेल्‍थ, मूविंग, सेफेक्‍सप्रेस और ट्रेंट लिमिटेड को दिया गया है।
नये ऐस ईवी को मई 2022 में पेश किया गया था और इसे इनके यूजर्स के साथ मिलकर विकसित किया गया था और इसने बाजार के असली कठोर परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। काफी मेहनत से तैयार किये गये एक इकोसिस्‍टम से समर्थित ऐस ईवी परेशानी से मुक्‍त ई-कार्गो परिवहन के लिये एक संपूर्ण समाधान और 5 साल के व्‍यापक मैंटेनेन्‍स पैकेज के साथ आता है। 100% अपटाइम के साथ इसके मजबूत प्रदर्शन को ग्राहकों से बहुत अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है।
ऐस ईवी के सहायक इकोसिस्‍टम में चार्जिंग के बुनियादी ढांचे का विकास और स्‍थापना, बेड़े के अधिकतम अपटाइम के लिये समर्पित इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सपोर्ट सेंटर्स की स्‍थापना, बेड़े के बेहतरीन प्रबंधन के लिये अगली पीढ़ी के समाधान टाटा फ्लीट एज की स्‍थापना, टाटा समूह की संबद्ध कंपनियों के सक्षम बनाने वाले और प्रमाणित इकोसिस्‍टम टाटा यूनिईवर्स का समर्थन, और वित्‍तपोषण के लिये देश के अग्रणी फाइनेंसर्स के साथ भागीदारियाँ शामिल हैं।

ऐस ईवी के पहले बेड़े को हरी झंडी दिखाते हुए, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक श्री गिरीश वाघ ने कहा, “भारत की सड़कों पर ऐस ईवी का आना शून्‍य-उत्‍सर्जन वाले कार्गो परिवहन के सफर में एक बड़ा कदम है। हमारे भागीदारों के साथ मिलकर बनाया गया यह संपूर्ण समाधान अंतर्शहरी वितरण की विभिन्‍न जरूरतों को प्रभावी तरीके से पूरा करता है और सभी साझीदारों को शानदार मूलय प्रस्‍ताव प्रदान करता है। अपने ग्राहकों के भरोसे और समर्थन के लिये हम आभारी हैं। ऐस ईवी को मिली प्रोत्‍साहक प्रतिक्रिया हमें स्‍थायी परिवहन के लिये अपने प्रयासों को गति देने और नेट-ज़ीरो से जुड़ी देश की आकांक्षाओं में सहयोग देने के लिये प्रेरित करती है।”

ऐस ईवी टाटा मोटर्स की इवोजेन पावरट्रेन से युक्‍त पहला उत्‍पाद है, जोकि 154 किलोमीटर की बेजोड़ प्रमाणित रेंज देता है। ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने के लिये यह एक एडवांस्‍ड बैटरी कूलिंग सिस्‍टम और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्‍टम के साथ हर मौसम में सुरक्षित परिचालन देता है। यह वाहन ज्‍यादा अपटाइम के लिये रेगुलर और फास्‍ट चार्जिंग की क्षमता के साथ आता है। यह 130एनएम के पीक टॉर्क के साथ 27केडब्‍ल्‍यू (36एचपी) मोटर से पावर्ड है, जिससे 208 ft³ का उच्‍चतम कार्गो वॉल्‍यूम और 22% की ग्रेड-ऐबिलिटी सुनिश्चित होती है और पूरी तरह से लोड होने पर भी चढ़ना आसान हो जाता है। ऐस ईवी का कंटेनर हल्‍के वजन वाले, टिकाऊ सामग्रियों से बना है, जोकि ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्‍स की जरूरतों से पूरी तरह मेल खाते हैं।

ऐस ईवी टाटा मोटर्स की इवोजेन पावरट्रेन से युक्‍त पहला उत्‍पाद है, जोकि 154 किलोमीटर की बेजोड़ प्रमाणित रेंज देता है। ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने के लिये यह एक एडवांस्‍ड बैटरी कूलिंग सिस्‍टम और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्‍टम के साथ हर मौसम में सुरक्षित परिचालन देता है। यह वाहन ज्‍यादा अपटाइम के लिये रेगुलर और फास्‍ट चार्जिंग की क्षमता के साथ आता है। यह 130एनएम के पीक टॉर्क के साथ 27केडब्‍ल्‍यू (36एचपी) मोटर से पावर्ड है, जिससे 208 ft³ का उच्‍चतम कार्गो वॉल्‍यूम और 22% की ग्रेड-ऐबिलिटी सुनिश्चित होती है और पूरी तरह से लोड होने पर भी चढ़ना आसान हो जाता है। ऐस ईवी का कंटेनर हल्‍के वजन वाले, टिकाऊ सामग्रियों से बना है, जोकि ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्‍स की जरूरतों से पूरी तरह मेल खाते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन