द बॉडी शॉप महीने भर चलने वाली अपनी एंड ऑफ सीजन स्किन-टास्टिक सेल

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : पर्सनल केयर में दिलचस्‍पी रखने वालों के लिये एक अच्‍छी खबर है- द बॉडी शॉप की बेहद पसंद की जाने वाली एंड ऑफ सीजन स्किन-टास्टिक सेल वापस लौट आई है! ब्रिटेन के अंतर्राष्‍ट्रीय पर्सनल केयर ब्राण्‍ड ने सेल की घोषणा की है, जिसमें कई उत्‍पादों पर आकर्षक ऑफर्स होंगे, जिनमें वे बेस्‍टसेलर्स भी शामिल हैं, जिन्‍हें पहले कभी सेल में शामिल नहीं किया गया। साथ ही खास मौकों, जैसे कि शादी और जन्‍मदिन के लिये प्री-पैक्‍ड गिफ्ट भी आकर्षक दामों पर उपलब्‍ध हैं। शुरू हुई यह सेल 31 जनवरी तक चलेगी।

स्किन-टास्टिक सेल कई उत्‍पादों पर 50% की भारी छूट दे रही है, जिनमें द बॉडी शॉप का पुरस्‍कार-विजेता बॉडी बटर कलेक्‍शन, विटामिन-ई रेंज, हैण्‍ड क्‍लींजिंग जेल कलेक्‍शन, और लिमिटेड एडिशन रेंज शामिल हैं, जैसे कि वाइल्‍ड पाइन, स्‍पाइस्‍ड ओरेंज और पैशनफ्रूट। इतना ही नहीं, द बॉडी शॉप की स्किन-टास्टिक एंड ऑफ सीजन सेल अभी सबसे बढ़िया जगह है, क्‍योंकि शादी का सीजन अपने जोरों पर है। इस सेल में ब्राण्‍ड के सर्वश्रेष्‍ठ मेकअप प्रोडक्‍ट्स, सन प्रोटेक्‍शन और फेशियल ऑयल्‍स में से कुछ छूट वाले दामों पर उपलब्‍ध हैं। और तो और, भारत में 200 से ज्‍यादा जगहों पर द बॉडी शॉप स्‍टोर्स से खरीदारी करने वाले ग्राहक बाय वन गेट वन ऑफर का मजा ले सकते हैं और अपने चुनिंदा किन्‍हीं भी 4 उत्‍पादों पर 30% की छूट पा सकते हैं।

द बॉडी शॉप की एंड ऑफ सीजन सेल, पर्सनल केयर में बड़े नामों द्वारा सबसे ज्‍यादा उत्‍सुकता के साथ इंतजार किये जाने वाले आयोजनों में से एक है और आज लगभग हर कोई पर्सनल केयर में दिलचस्‍पी रखता है। इस साल कंपनी ने सेल के स्‍तर को और बेहतर किया है और एवोकाडो बॉडी बटर और ब्‍लूम एण्‍ड ग्‍लो ब्रिटिश रोज़ अल्टिमेट गिफ्ट जैसे उत्‍पादों की पेशकश आधे दामों पर की जा रही है, ताकि ग्राहक अपने चहेते पर्सनल केयर उत्‍पादों को स्‍टॉक कर सकें और एक स्किन-टास्टिक साल की शुरूआत कर सकें। द बॉडी शॉप की स्किन-टास्टिक सेल में हर किसी के लिये कुछ न कुछ है! ब्राण्‍ड के काफी सारे उत्‍पाद वीगन सर्टिफिकेट वाले हैं और रिसाइकलेबल पैकेजिंग में क्रूएल्‍टी-फ्री रहे हैं। इस प्रकार उत्‍पादों की एक व्‍यापक श्रृंखला ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के लिये है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर