बॉलीवुड से साउथ फिल्मों तक अपना जलवा बिखेर रहे है शिव आर्यन
मुंबई -शिव आर्यन इस साल कई बड़ी हिंदी और साउथ की फिल्मो में नजर आएँगे . उनकी आने वाली फिल्म 786 है जो काफी भव्य पैमाने पर बनायी जा रही है . वही फिल्म 'धुंध' में भी शानदार भूमिका निभाने वाले है . शिव आर्यन एक साउथ की सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक की तैयारी में लगे है , जिसका नाम है 'शुगर लेस, बॉलीवुड फिल्म ' रेस 3, दरबार और स्ट्राइकर जैसी कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मो में अपने दमदार अभिनय से लोगो का भरपूर मनोरंजन करने वाले एक्टर शिव आर्यन अपनी बेहतरीन भूमिका के लिए जाने जाते है . शिव आर्यन की कलाकारी और अभिनय बिलकुल ही अलग और हटकर है . लोगों का मनोरंजन करने के लिए अपने अभिनय में वे कुछ न कुछ नयापन लेकर आते है . बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टारों के साथस्क्र्रीन शेयर कर चुके शिव का मकसद लोगो का मनोरंजन करना है जिसके लिए वे हमेशा तैयार रहते है . .सलमान खान, अनिल कपूर के साथ फिल्म ' रेस 3 ' में एक अहम् भूमिका निभाने वाले शिव आर्यन अपने क़ाबलियत के दम पर बॉलीवुड में कामयाबी हासिल कर रहे है . मूलतः बिहार के रहने वाले शिव आर्यन कई अन्य भाषाओं में भी फिल्में की है . शिव आर्यन की एक बहुत बड़ी खासियत है की वे लोगो की मदद करने के लिए दिन रात तैयार होते है। जरूरतमंद लोगो के लिए वे हमेशा एक पैर पर खड़े होते है। हमेशा लोगो को ख़ुशी देकर वे ख़ुशी पाना चाहते है। यही वजह है की जितना हो सके वे उतना लोगो की मदद करते है। शिव को ट्रेवल करना बहुत पसंद है और साथ ही लोगो से जुड़े रहना। यही वजह है की वे लोगो के दिलो में हमेशा छाए रहते है।
टिप्पणियाँ