मिलेट्स महोत्सव के पोस्टर का न्यूयॉर्क में विमोचन
० संवाददाता द्वारा ०
जयपुर। संयुक्त राष्ट्र की ओर से वर्ष 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाने की घोषणा के बाद भारत सहित दुनियाभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मिलेट्स महोत्सव के पोस्टर का न्यूयॉर्क में विमोचन किया गया। वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, जयपुर फुट-यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी और न्यूयॉर्क के काउंसल जनरल रणधीर जायसवाल ने पोस्टर का विमोचन किया।इस अवसर पर मुरलीधरन ने कहा कि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में सालभर तक मिलेट्स आधारित कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मिलेट्स महोत्सव के जरिए खाद्यान्न की नई परिभाषाओं से दुनिया को अवगत कराएगी। वहीं प्रेम भंडारी ने कहा कि दुनियाभर में फैले अप्रवासियों को मिलेट्स के कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूरी दुनिया पीएम मोदी की सोच के अनुरूप भारत के मिलेट्स आयोजनों को अपना समर्थन देगी।
उन्होंने कहा कि वे दुनियाभर में फैले करीब चार करोड़ भारतीय अप्रवासियों को इस मुहिम के बारे में जागरूक करेंगे। भंडारी ने यह भी कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाले आठ दिवसीय मिलेट्स महोत्सव को उनका पूरा समर्थन रहेगा। न्यूयॉर्क के काउंसल जनरल रणधीर जायसवाल ने कहा कि मिलेट्स महोत्सव को न्यूयॉर्क सहित पूरे अमेरिका में मनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसमें सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थाओं का सहयोग लेते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि फेस्टिवल की थीम मिलेट्स का मैजिक: दमदार मिलेट्स रखी गई है। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में कई संस्थाओं से जुड़े प्रेम भंडारी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मीडिया एजुकेटर प्रोफेसर संजीव भानावत ने किया। इस दौरान कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। लोक संवाद संस्थान की ओर से यूनिसेफ-राजस्थान सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से 25 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक गुलाबी नगरी जयपुर में मिलेट्स महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ