राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की

० योगेश भट्ट ० 
देहरादून -चिन्हित अग्रणी राज्य आन्दोलनकारी राजेन्द्र शाह के नेतृत्व में प्रमुख राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर राज्य निर्माण आंदोलन में शामिल आन्दोलनकारियों का शीघ्र चिन्हीकरण कर उन्हें पहचान पत्र निर्गत किये जाने की मांग की। 
 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि राज्य निर्माण आन्दोलन में शामिल आन्दोलनकारियों के चिन्हींकरण से सम्बन्धित सभी जिलाधिकारियों द्वारा रिपोर्ट शासन को भेजने के उपरान्त भी आन्दोलनकारियों को पहचान पत्र निर्गत नहीं हो पा रहे हैं जिससे उनमें आक्रोष व्याप्त है।

मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन पत्र में आन्दोलनकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने कहा है कि राज्य निर्माण आन्दोलन में प्रतिभाग करने वाले आन्दोलनकारियों को राज्य आन्दोलनकारी घोषित करते हुए पहचान पत्र निर्गत करवाये जाने हेतु विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों को सूची प्रेषित की गई थी जिलाधिकारी द्वारा पुष्ट अभिलेखों के आधार पर राज्य आन्दोलनकारियों का चिन्हीकरण सुनिश्चित किया जाय। परन्तु काफी लम्बा समय व्यतीत होने के उपरान्त भी इन आंदोलनकारियों को राज्य आंदोलनकारी का पहचान पत्र जारी नहीं हो पाया है जिससे राज्य निर्माण से जुडे इन आंदोलनकारियों में रोष व्याप्त है।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से रोष प्रकट करते हुए कहा कि नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर में आंदोलनरत आन्दोलनकारियों की राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिन्होंने अपने भविष्य को दाव पर लगाकर राज्य निर्माण के सपने को साकार करने में अपना योगदान दिया है। इसके बावजूद आज इन आन्दोलनकारियों की राज्य प्राप्ति के उपरान्त 22 वर्ष के पश्चात भी घोर उपेक्षा हो रही है। उन्होंने राज्य निर्माण आंदोलन में शामिल सभी राज्य निर्माण आन्दोलनकारियो का चिन्हीकरण करते हुए राज्य आन्दोलनकारी पहचान पत्र निर्गत किये जाने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य निर्माण आंदोलनकारी प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही उनकी मांग का निस्तारण करने की पूर्ण चेष्टा की जायेगी।प्रतिनिधिमंडल में अग्रणी राज्य निर्माण आंदोलनकारी राजेन्द्र शाह के अलावा प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी मनमोहन सिंह, देव सिंह रावत, अनिल पन्त एवं रविन्द्र चौहान शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर