प्रधानमंत्री मोदी ने सिखो के लिए किए सबसे ज्यादा काम : तरविंदर सिंह मरवाह
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने बकौल सिखो के लिए ही नही देश के विकास के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं।मोदी काल में देश का नाम विदेशो में भी आज शिखर पर है। यह कहना था पूर्व विधायक ,आल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार तरविंदर सिंह मरवाहा का। जिस तरह से सिखो कें हितों के लिए योजनाएं बनाई गई आज तक किसी भी सरकारो ने नही बनाई, उसके लिए पूरा सिख समाज उनको लख लख बधाइयां देता है।
मारवाह ने मोदी सरकार के द्वारा की गई योजनाओ के बारे में बताया जिसमे,लंगर में लगने वाला जी एस टी पर छूट,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मिलने वाले विदेशी चंदे को एफसीआरए के तहत छूट ,करतारपुर कोरिडोर का निर्माण,गुरु नानक देव जिनके 550वा प्रकाश पर्व पर चांदी और सोने के सिक्के निकलना,1984देंगे के दोषियों को सजा दिलाना,जलियांवाला बाग को स्मारक बनाना,अफगान सिखो को नागरिकता देना,जम्मू कश्मीर के सिखो को अधिकार,युवा सिखो का सशक्तिकरण,पंजाब में सिंचाई छमता बड़ाना,विदेशी दोषी सिखो को ब्लैक लिस्ट से हटाना,
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने बकौल सिखो के लिए ही नही देश के विकास के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं।मोदी काल में देश का नाम विदेशो में भी आज शिखर पर है। यह कहना था पूर्व विधायक ,आल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार तरविंदर सिंह मरवाहा का। जिस तरह से सिखो कें हितों के लिए योजनाएं बनाई गई आज तक किसी भी सरकारो ने नही बनाई, उसके लिए पूरा सिख समाज उनको लख लख बधाइयां देता है।
मारवाह ने मोदी सरकार के द्वारा की गई योजनाओ के बारे में बताया जिसमे,लंगर में लगने वाला जी एस टी पर छूट,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मिलने वाले विदेशी चंदे को एफसीआरए के तहत छूट ,करतारपुर कोरिडोर का निर्माण,गुरु नानक देव जिनके 550वा प्रकाश पर्व पर चांदी और सोने के सिक्के निकलना,1984देंगे के दोषियों को सजा दिलाना,जलियांवाला बाग को स्मारक बनाना,अफगान सिखो को नागरिकता देना,जम्मू कश्मीर के सिखो को अधिकार,युवा सिखो का सशक्तिकरण,पंजाब में सिंचाई छमता बड़ाना,विदेशी दोषी सिखो को ब्लैक लिस्ट से हटाना,
हेमकुंड साहिब की ऊंचाई को बड़ाना,वही छोटे साहिबजादो की शहादत को नमन,वीर बाल दिवस घोषित करना और गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400साला प्रकाश पर्व को समर्पित लाल किले पर दो दिवसीय ऐतिहासिक कीर्तन समागम और यादगार बनाना।तरविंदा सिंह मारवाह ने बताया कि प्रधान मंत्री मोदी आज विश्व में सबसे चर्चित और शक्तिशाली प्रधान मंत्री है,हमे गर्व है कि सिख कोम हमेशा मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित हो कर भाजपा को सहयोग देती रहेगी।इसके लिए हम देश के साथ विदेश में भी लोगो को मोदी सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएंगे।
टिप्पणियाँ