चंचल पाहुजा की दो पुस्तकों का लोकार्पण समारोह

० संवाददाता द्वारा ० 
नयी दिल्ली - प्रणेता साहित्य संस्थान के तत्वावधान में ग्रीन लाॅज , जी टी करनाल रोड़ दिल्ली में अशोक पाहुजा के संयोजन में उनकी स्वर्गीय पत्नी साहित्यकार चंचल पाहुजा के निध के बाद उनकी दो पुस्तकों शिवरैना ;गीतिका संग्रह एवं इजहार ए चंचल ;गजल संग्रह का विमोचन भव्यता से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस जी एस सिसौदिया संस्थापक, एवं महासचिव प्रणेता साहित्य संस्थान द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट अर्जुन सीकरी रहें। मुख्य समीक्षक डाॅ भावना शुक्ल,उपाध्यक्ष प्रणेता साहित्य संस्थान,एवं राजीव नसीब संस्थापक सोपान साहित्य संस्थान रहे। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ पंकज भारद्वाज, सम्पादक सांध्य दैनपब्लिक इमोशन, बिजनौर, मनोज मानव, साहित्य सम्पादक सांध्य दैनिक पब्लिक इमोशन, संजय कुमार प्रकाशक श्वेतांशु प्रकाशन दिल्ली, जितेंद्र मेहता , संघ संचालक जिला मुखर्जी नगर,सुरेश साहनी, अनिल गौड़, श्रीमती अंखरबंदा,राकेश सखुजा , श्रीमती सिम्मी महाजन, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक मोंगा उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम का भव्य संचालन शकुंतला मित्तल , अध्यक्ष, प्रणेता साहित्य संस्थान द्वारा किया गया। चंचल पाहुजा की याद में उनके पति अशोक पाहुजा द्वारा स्वरचित गीत की प्रस्तुति ने सभी आगुन्तकों की आँखें नम कर दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव-रैना व नित्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर