Rajasthan अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा
० संवाददाता द्वारा ०
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगणों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षगणों का स्वागत करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की तथा ब्लॉक अध्यक्षों से विचार आमंत्रित करते हुये आगामी 26 जनवरी से दो माह तक चलने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।
बैठक में उपस्थित नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि संगठन ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेशाध्यक्ष महत्वपूर्ण होता है उसी प्रकार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी उतने ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आलाकमान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जनता के बीच ब्लॉक अध्यक्षगण सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सफल भारत जोड़ो यात्रा के विस्तार में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान प्रारम्भ होगा
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगणों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षगणों का स्वागत करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की तथा ब्लॉक अध्यक्षों से विचार आमंत्रित करते हुये आगामी 26 जनवरी से दो माह तक चलने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।
बैठक में उपस्थित नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि संगठन ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेशाध्यक्ष महत्वपूर्ण होता है उसी प्रकार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी उतने ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आलाकमान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जनता के बीच ब्लॉक अध्यक्षगण सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सफल भारत जोड़ो यात्रा के विस्तार में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान प्रारम्भ होगा
जिसको सफल बनाने हेतु सभी ब्लॉक अध्यक्षगण को अपने-अपने ब्लॉकों में पूरी लगन के साथ कार्य करना है । उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को अभियान ब्लॉक स्तर पर प्रारम्भ होगा, उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रभारी मंत्री, प्रभारी पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी ब्लॉक अध्यक्षगण को अभियान में सहयोग एवं मदद करेंगे, किन्तु अभियान का मूल कार्य ब्लॉक अध्यक्षगण को सम्पादित करना होगा । उन्होंने कहा कि सभी उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षगण स्थानीय नेताओं से चर्चा कर हर बूथ पर 5 से 7 आदमी चिन्हित कर बूथ कार्यक्रम तैयार करें। उन्होंने कहा कि अभियान के अन्तर्गत जहाँ भी यात्रा अथवा कार्यक्रम हो उस स्थान पर झण्डारोहण किया जाये,
राहुल गाँधी के संदेश के पर्चे, राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के पर्चे तथा केन्द्र सरकार की विफलताओं को बताने वाले पर्चे घर-घरवितरित किये जायें। उन्होंन कहा कि अभियान का उद्देश्य यह है कि कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा करें, साथ ही आमजनता को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है तथा देशभर में लाखों लोग यात्रा के साथ जुड़कर अपना समर्थन प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के विस्तारित अभियान का माहौल नजर आये,
इस प्रकार से प्रचार-प्रसार करना है। डोटासरा ने कहा कि इस अभियान के द्वारा सभी ब्लॉक अध्यक्षगण को अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान हुआ है तथा अभियान को सफल बनाने के पश्चात् किसी ब्लॉक अध्यक्ष को नजरअंदाज नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुये कहा कि साधारण परिवार से एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस तथा जिला कांग्रेस कमेटी में रहकर काम करते हुये वे आज प्रदेशाध्यक्ष पद तक पहुँचे हैं, क्योंकि लगातार पार्टी के लिये ईमानदारी से काम करते रहे। उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षगण को कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस
कमेटी के रिकॉर्ड में आज ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नाम दर्ज करवाने का अवसर मिला है तथा राजस्थान में कांग्रेस के मजबूत स्तम्भ के रूप में उनकी नियुक्ति हुई है। उन्होंने कहा कि दो माह तक चलने वाले अभियान के तहत् हर विधानसभा में एक ब्लॉक पर एक माह तक बूथ स्तर पर यात्रायें निकलें तथा अगले माह दूसरे ब्लॉक में घर-घर यात्रायें निकालकर आमजन से सम्पर्क किया जाये, इस कार्यक्रम की शुरूआत किस जगह से हो, यह दोनों ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर तय करें तथा कार्यक्रम का रूट चार्ट बनायें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत् जो कार्य आज किया जायेगा उसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्षगण को इस अभियान के तहत् जनसमर्थन मिलेगा
कमेटी के रिकॉर्ड में आज ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नाम दर्ज करवाने का अवसर मिला है तथा राजस्थान में कांग्रेस के मजबूत स्तम्भ के रूप में उनकी नियुक्ति हुई है। उन्होंने कहा कि दो माह तक चलने वाले अभियान के तहत् हर विधानसभा में एक ब्लॉक पर एक माह तक बूथ स्तर पर यात्रायें निकलें तथा अगले माह दूसरे ब्लॉक में घर-घर यात्रायें निकालकर आमजन से सम्पर्क किया जाये, इस कार्यक्रम की शुरूआत किस जगह से हो, यह दोनों ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर तय करें तथा कार्यक्रम का रूट चार्ट बनायें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत् जो कार्य आज किया जायेगा उसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्षगण को इस अभियान के तहत् जनसमर्थन मिलेगा
क्योंकि राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, किसान मित्र तथा बिजली के बिलों में सब्सिडी दिये जाने जैसे जनकल्याणकारी कार्य राजस्थान सरकार ने किये है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत चर्चा से बड़ा कोई प्रचार-प्रसार का माध्यम नहीं हो सकता, इसलिये अधिक से अधिक लोगों के बीच इस अभियान के तहत् पहुँचना है । उन्होंने कहा कि अभियान की जो भी खबर छपे उसे वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच अधिक से अधिक पहुँचाने का कार्य भी करना होगा । उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षगण को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्ति पत्र तथा एक डिजिटल पहचान पत्र बनाकर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षगण को अपनी पहचान बनाने तथा क्षेत्र में स्थापित होने का एक अवसर प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में सभी जिलों में संगठन की बैठक आयोजित होंगी जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा के साथ वे स्वयं भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में 20 जनवरी को हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में संगठन की बैठकों में भाग लेने के लिये जायेंगे । उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श के पश्चात् सभी को सम्मानजनक पद मिला है तथा पार्टी की गाईड लाईन के अनुरूप कार्य करते हुये पद की गरिमा को कायम रखना है । उन्होंने कहा कि अभियान के तहत् ब्लॉक एवं जिला स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा तथा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले ब्लॉक अध्यक्षगण को आलाकमान से सम्मान स्वरूप मिलवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्षगण शीघ्र अपनी कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अनुमोदन हेतु प्रेषित करें तथा अपने-अपने बूथों पर बीएलए नियुक्त कर सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवायें । उन्होंने कहा कि सभी मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने हेतु कार्य करें तथा आगामी विधानसभा चुनावों में पुन: कांग्रेस सरकार बने इस हेतु जुट जायें। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान हेतु प्रदेश स्तरीय संचालन समिति के संयोजक एवं मुख्यालय सचिव श्री रामसिंह कस्वा ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत् होने वाले सभी कार्यक्रमों से उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षगण को अवगत करवाया।
टिप्पणियाँ