सीएम गहलोत ने की राजस्थान में 1 लाख नई भर्तियों की घोषणा

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने जनता के लिए खजाना खोल दिया है। बजट में मुफ्त वाली कई सौगातों की घोषणा के बाद अब गहलोत ने एक लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है। विधानसभा में बजट परिचर्चा पर का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक लाख नई भर्तियों की घोषणा की। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है। योजना के तहत अब ऑर्गन ट्रांसप्लांट भी करवाया जा सकेगा। यह सुविधा प्रदेश के बाहर के हॉस्पिटल्स में भी उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री ने 5000 राजीव गांधी युवा मित्र, महाराव शेखाजी आर्मी ट्रैनिंग स्कूल खोलने और संभाग लेवल पर भी आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने की बात कही है। बीकानेर में आई स्टार्ट अप सेंटर खोलने का ऐलान किया है तो नए सरकारी कॉलेज, हवामहल में उर्दू बीएड कॉलेज खोलने की घोषणा की। सरकारी कॉलेजों में ओपन जिम खोलने की बात कही है।

इस दौरान गहलोत पीएम मोदी पर भी हमलावर दिखे। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से राज्य सरकारों पर कमेंट कर रहे हैं, वह संघीय ढांचे के अनुरूप नहीं है। पीएम मोदी ने राज्यसभा और हाल ही में दौसा में राज्य सरकार पर कमेंट किए है। वह उचित नहीं है। सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी का नाम लेकर कहा कि यहां तो उलटी गंगा बह रही है।

सीएम गहलोत ने कहा कि कहा कि जब विधायकों और सांसदों की सैलरी मनमर्जी से बढ़ सकती है तो सरकारी कर्मचारियों को भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकते। उन्हें भी पेंशन का हक है। गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान के बजट में 21 हजार करोड़ की कटौती की गई है। राज्य सरकार के लिए इतनी बड़ी रकम मायने रखती है।

मोदी सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप - सीएम अशोक गहलोत का बजट पर रिप्लाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ भेदभाव कर रही। एक दिन तो भारत सरकार टीम इंडिया की बात करती है। जबकि राज्यों के साथ भेदभाव करती है। कृषि विकास निगर में पहले सेंटर का 100 प्रतिशत शेयर था। अब 60 और 40 कर दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 100 की जगह 60-40 कर दिया। सीएम गहलोत ने कहा कि ज्यादातर योजनाओं में फंड घटाया गया है। मैं कहना चाहता हूं कि आप यहां विपक्ष में है। केंद्र में आपकी सरकार है। यहां से 25 सांसद वहां चुनकर गए हैं। क्या वहां आप यहां के हक की बात करते हैं। ये मेरा आरोप है आपके ऊपर।

रिफायनरी का प्रोजेक्ट बंद कर दिया - सीएम गहलोत ने कहा कि पूनिया साहब बड़ी बड़ी सैद्धांतिक बाते कर रहे थे। उनमें कोई दम नहीं है। आप पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। बहुत बड़ा पद होता है। आप जाकर कहेंगे तो आपकी बात नहीं सुनेंगे क्या पीएम। लेकिन आपने जाकर नहीं कहा रिफायनरी का प्रोजेक्ट मैंने बनाया आपने बंद कर दिया। ईआरसीपी प्रोजेक्टर को लेकर एमपी राजस्थान की बैठक हुई। 25 अगस्त 2005 को हुई। जिसमें योजना को लेकर निर्णय हुआ। एमपी ने बांध बना लिया आपने एनओसी भी दे दी। उन्होंने फंड भी ले लिया।ष जब राजस्थान का नंबर आया। आप उसे बंद करना चाहते हो। मेरे यह समझ में नहीं आ रहा। आपको राजस्थान की जनता माफ नहीं करेगी। राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोत्तरी हुई। इसके लिए राज्य सरकार की नीतियां महत्वपूर्ण।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर