गुरूद्वारा श्री गुरू नानक सत्संग सभा,नेहरू नगर में 11 व 12 फरवरी, को गुरमत समागम का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर, । गुरूद्वारा श्री गुरू नानक सत्संग सभा, नेहरू नगर, पाणीपेच, जयपुर में 11 व 12 फरवरी, को तीसरा महान गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है। गुरूद्वारे के प्रधान सरदार हरचरण सिंह ने बताया कि यह समागम 11 व 12 फरवरी को तीन सत्रो में आयोजित किया जायेगा। इस समागम में जयपुर से बाहर के रागी जत्थे एवं धर्मप्रचारक आ रहे हैं। 

जिसमें भाई चमनजीत सिंह ‘लाल’, दिल्ली एवं श्री दरबार साहिब के हजुरी रागी जत्थे भाई सतिन्दरबीर सिंह, भाई औंकार सिंह, भाई कुलविन्दर सिंह, भाई महावीर सिंह आ रहे है। सिंह ने बताया कि अमृतसर से आने वाले पंज प्यारों द्वारा अमृत संचार करवाया जायेगा। अमृत संचार के लिए काफी संख्या में लोगों ने अपना नाम लिखवा लिया है।

समागम में एल.ई.डी. स्क्रीन पर शब्द कीर्तन का अनुवाद एक सॉफटवेयर द्वारा तत्काल रूप से प्रदर्शित किया जायेगा। इस सॉफ्टवेयर द्वारा जैसे-जैसे रागी जत्था गुरबाणी गायन करता जायेगा, वैसे ही स्क्रीन पर उसका अनुवाद होता रहेगा सिंह ने बताया कि समागम का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा और इसे इन्टरनेट पर भी देखा जा सकेगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी