230 लोगों ने आंखों का कराया फ्री चेकअप

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर 3 स्थित न्यू इंदिरा देवी पब्लिक स्कूल मधु विहार में दत्ता नगर वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से श्री सत्य साईं सेवा संस्थान के तत्वधान में विशाल आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 230 लोगों ने फ्री में आंखों की जांच कराई, वहीं लोगों ने अन्य बीमारियों का चेकअप करवाया। आई चेक अप कराने वाले लोगों की जांच मोबाइल नेत्र चिकित्सा वाहन में किया गया। इस दौरान जिन्हें चश्मे की जरूरत थी उन्हें फ्री में चश्मा भी दिया गया।
आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान एवं राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी एवं सत्य साईं सेवा संस्थान के प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर सत्य साईं बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला की शुरुआत की। मुख्य रूप से आखों की जांच के लिए वेंकटेश्वर अस्पताल के चिकित्सको ने जांच का कार्य प्रारंभ किया। ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच के बाद मरीजों को एक आई ट्रीटमेंट वैन में लाया गया जहां डॉक्टर दिगंबर, डॉ. जगदीश चंद्र ने आखों की जांच कर लोगों को समुचित सलाह दी। डॉ. जगदीश ने बताया कि हम संस्था के साथ मिलकर लोगों का इलाज करते है। मेडिसिन के डॉ. सेतु पति के साथ वीरेंद्र नाथ,अलका एवं जूली ने जांच में मदत की। आयुष्मान अस्पताल के स्किन विभाग के चिकित्सकों ने भी जांच की।
न्यू इंद्रा देवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक सतपाल सोलंकी ने मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था की।। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि जहां लोगों को रहने के लिए सभी मूल भूत सुविधाएं चाहिए वही स्वास्थ्य सेवाए भी आवश्यक है । इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सको की टीम द्वारा इस प्रकार के कैंप लगाए जाते है।इसके लिए हम संबंधित अस्पतालों एवम सत्य साईं सेवा संस्थान जैसी संस्थाओं का दिल से आभार व्यक्त कर उनका स्वागत करते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ