मीडिया, युवा, महिला और विधि प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली।  नई दिल्ली में छतरपुर मंदिर परिसर में भारत रक्षा मंच द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पूर्व प्रचारक सूर्यकांत केलकर के निर्देशन में कार्यकारी अध्यक्ष सेवानिवृत्त कमांडर ड्रा.भूषण दीवान, राष्ट्रीय महामंत्री अशोक आचार्य और राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रशांत कोतवाल एवं राष्ट्रीय मंत्री शशांक चोपड़ा,रूपेश कुमार,सुजित पाठक,ड्रा.पीके सिंघल,सुनील गर्ग और संगठन के सभी कार्यकारिणी सदस्यों की आम समिति से भारत रक्षा मंच की मीडिया, युवा, महिला और विधि प्रकोष्ठ का गठन किया गया। मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रमुख की ज़िम्मेदारी भाजपा दिल्ली प्रदेश के सह प्रमुख और वरिष्ठ पत्रकार हरिहर रघुवंशी को सौंपी गई।

अनुज पांडेय को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है।बीना गोगरी को महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय प्रमुख और रंजना गंडोत्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष और निभाकर मिश्रा को विधि प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है। युवा का संगठन रोहित भरीजा, महामंत्री तरूण रिषी जैसवाल और सदस्य प्रवीण दत्त चतुर्वेदी, वरूण सिंगल, सावन श्रीवास्तव,अभिषेक सिंह,आयोन पाल,सुनील सिंह,मितराज सिंह,राकी महाजन,आकाश त्यागी,विशाल को बनाया गया है। 

विधि प्रकोष्ठ का महामंत्री रमेश प्रसाद अवस्थी,संगठन मंत्री गायत्री देवी और सदस्य राज चौधरी,योगेश पटेल, अवधेश सिंह, राहुल माचेवर, सपना मेहता,शिवकुमार, मयुरी जठार,प्रमोद कुमार सिंह, राजेश चौधरी, दम्यती राठौर,अतुल मलहोत्रा को बनाया गया है। महिला प्रकोष्ठ की मंत्री बिंदिया शर्मा और सदस्य शंकुतला विजयवर्गीय, पदमजा डेबला, पुष्पा रानी,दशरथ लक्ष्मी, चंदा सिंह,विदुश्री सुमनलता,पिंकी सिंघल, भगवतीबेन भार्गव जोशी, ड्रा.सरोज सोनी, मोलोयो जिंगडुंग,तुलसी,सविता पांडे और मीडिया प्रकोष्ठ से कार्यकारिणी छ: सदस्य बनाए गए हैं जिसमें पत्रकार संदीप गुप्ता, पत्रकार प्राणप्रतिम पाल, पत्रकार बृजेश उपाध्याय, पत्रकार अंबुज तिवारी, पत्रकार सुयश मिश्रा, पत्रकार सुदीप को शामिल किया गया और चारों प्रकोष्ठो की राष्ट्रीय करणी का गठन किया गया।

  भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर ने सभी को निर्देशित किया गया है,कि देश के सभी राज्यों में प्रदेश स्तरीय,जिला स्तरीय और तहसील स्तरीय, ग्रामीण व नगरीय स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाए और संगठन का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया एवम डिजिटल मीडिया के माध्यम से किया जाए। जिससे संगठन के उद्देश्य सभी आम हिंदुस्तानियों को मालूम चल सके और ज्यादा से ज्यादा वह संगठन से जुड़ सके और उसकी विचारधारा के साथ चल सके और भारत रक्षा मंच का मुख्य उद्देश्य मुखर हिंदू प्रखर राष्ट्र है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर