सकारात्मक ऊर्जा के उत्थान के लिए निकली शिव बारात
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - शिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शिव शांति सकारात्मक सन्देश का उद्घोष करते हुए भक्तों ने शिव भोलानाथ की बारात निकाली। बहन बी के रूपा, बी के रामा,के प्रतिनिधित्व में बहनों एवम भाइयों ने बारात की अगुआई की।शिव बारात का स्वागत करते हुए मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां समाज में सकारात्मकता का संचार होता है वहीं समाज में एकता अखंडता बनी रहती है तथा हम वैमनस्य एवम द्वेष से मुक्त होते है। इस कार्य के लिए उन्होंने ब्रह्मकुमारी संस्थान की भूरि भूरि प्रशंशा की तथा उन्होंने संस्था को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर इंडियन यूथ पावर के प्रेसिडेंट एडवोकेट राकेश कुमार भी मौजूद थे।शिव बारात मधु विहार शर्मा मेडिकोज से प्रारंभ होकर महावीर एनक्लेव पार्ट थ्री, साठ फुटा रोड, विंदापुर बी ब्लॉक, भरत विहार, होते हुए सोलंकी मार्केट से अपने गंतव्य तक समाप्ति की ओर बढ़ी जिसे रास्ते में लोगों ने हर हर महादेव के उद्घोष से। स्वागत किया।
टिप्पणियाँ