पंजाब के पूर्व गवर्नर वीपी सिंह व रेमंड के सिंघानिया ने झंडा दिखा रवाना किया विंटिज कार रैली

० आशा पटेल ० 
जयपुर।राजपूताना विंटिज कार की २४ वी रैली रविवार को निकाली गई . विंटिज कारों क़ो झंडा लहराकर जय महल पैलेस से रवाना कराया व कूकस के ताज पैलेस तक ले जाया गया। पंजाब के पूर्व गवर्नर वीपी सिंह बदनोरे व रेमंड के गौतम सिंघानिया ने मुख्य अथिति के रूप में झंडा लहराकर विंटिज कार रैली रवाना की।शाम को पुरस्कार वितरण हुआ जिसके मुख्य अतिथि 
लजीत टाइटस अध्यक्ष एच एम सी आई, ने सभी विजेताओं को सम्मान व पुरस्कृत किया ।
क्लब के अध्यक्ष दयानिधि कासलीवाल व क्लब के उपाध्यक्ष सुधीर कासलीवाल का कहना है की वे आगे भी इसी तरह का आयोजन करते रहेंगे । उन्होंने राजस्थान टुरिज़म को धन्यवाद देते हुए कहा की उनके बिना इस तरह का आयोजन मुमकिन नहीं है । रैली में ११० कार ने भागीदारी की । दिल्ली , मुंबई , उदयपुर व देश के विभिन्न राज्य से लोगों ने उत्साह के साथ पर्टिसिपेट कर सहयोग किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ