बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिणी दिल्ली द्वारा  बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों‌ को दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन में विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहयोग से सम्मानित किया गया।  मंच संचालन अधिकारी (राजभाषा)  विन्नी गुप्ता द्वारा किया गया।  बडौदा अकादमी नई दिल्ली केन्द्र के मुख्य प्रबंधक राजभाषा वीरेन्द्र सिंह रावत  ने  स्वागत किया। 

 बैंक के दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख संदीप कुमार की अध्यक्षता वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि थे - दिल्ली विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर श्यौराज सिंह ‘बेचैन’ और विशिष्ट अतिथि थे - प्रोफेसर पूरन चंद टंडन। अपने अध्यक्षीय भाषण में संदीप कुमार ने बताया कि हमारा बैंक राजभाषा हिन्दी के विकास और प्रचार-प्रसार के लिए मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने की इस योजना के तहत देश के 70 विश्वविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ दो विद्यार्थियों को सम्मानराशि और प्रशस्ति प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित करता है। उन्होंने बताया कि बैंक में हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की समृद्ध परंपरा रही है। 

बड़ौदा सय्याजी राव भाषा सम्मान और बड़ौदा सय्याजी राव लोकभाषा सम्मान की कड़ी ‌में बैंक ने देश के सबसे बड़े साहित्यिक पुरस्कार बड़ौदा राष्ट्रभाषा पुरस्कार की घोषणा की है।'  इसमें कुल 61 लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। हिंदीतर भाषा के ऐसे उपन्यास‌ जिनका हिंदी अनुवाद प्रकाशित हो चुका है, उनमें से चयनित सर्वश्रेष्ठ उपन्यास के मूल लेखक को  21 लाख रुपए  तथा उस उपन्यास के अनुवादक को 15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि‌ प्रदान की जाएगी। साथ‌ ही हिंदी में अनूदित भारतीय भाषाओं के अन्य 5 चयनित उपन्यासों के लेखकों को 3-3 लाख रुपए और उन कृतियों के अनुवादकों को 2-2 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।  

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में जीवनोपयोगी ज्ञान और उत्कृष्टता अर्जित करने मे सहायक मूलभूत बातों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि ने आधुनिक सार्वभौमिक जीवन में अनुवाद की प्रासंगिकता पर ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए आज इसकी अत्यन्त आवश्यकता को उजागर किया।  इस अवसर पर बैंक के नई दिल्ली अंचल के मुख्य प्रबन्धक एवं अंचल राजभाषा प्रभारी  पंकज कुमार वर्मा ने  उपस्थित विद्यार्थियों ‌से निज भाषा की उन्नति के लिए सतत और अथक प्रयास करने का आग्रह किया । 

इस बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक 2021-22 के सेमेस्टर 4 के सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थी श्री सर्वेश कुमार हिन्दू कॉलेज को प्रथम पुरस्कार हेतु रूपए 11,000.00 की धनराशि का चेक एवं प्रशस्तिपत्र और सुश्री अर्पिता लखेड़ा , हिन्दू कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार हेतु रूपए 7,500.00 की धनराशि का चेक एवं प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ‘हिन्दी में रोजगार के अवसर’ विषय पर अत्यंत उपयोगी हिंदी संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉक्टर पूरनचंद टण्डन ने विद्यार्थियों को हिंदी में उपलब्ध  रोजगार के अपार अवसरों से अवगत कराया। हिन्दी विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्मिक और गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के एम.ए, हिंदी और अन्य विभागों के विद्यार्थी समारोह में उपस्थित रहे। सभी ने आम लोगों के बीच हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किए गए प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की 

 दिल्ली विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम और ज्ञानवर्धक संगोष्ठी आयोजित करने में सहयोग करने के लिए  हिंदी विभाग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के विपणन विभाग में कार्यरत अधिकारी ईशा राठौर और राहुल चौहान का अभूतपूर्व सहयोग रहा। अन्त में श्रीमती विन्नी गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस समारोह की पूर्णाहुति हुई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ