रोशन निसान के दो नये शोरूम का एमडी राकेश श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन
जयपुर।निसान मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के जयपुर स्थित प्रतिष्ठित डीलर रोशन निशान के विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीयल एरिया में नये अत्याधुनिक शोरूम का शुभारम्भ किया गया । इस शोरूम के उद्वघाटन के मुख्य अतिथि निसान मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राकेश श्रीवास्तव थे। इस मौके पर निसान मोटर्स प्रा. लिमिटेड से अमित मग्गु (सेल्स डायरेक्टर), रोशन ग्रुप के निदेशक विक्रम लेकर व करण लेकर व विक्रान्त रघुवंशी , रोशन मोटर्स अमित शर्मा (एडमिन) भी उपस्थित थे।
करण लेकर ने बताया कि इस मौके पर 51 गाड़ियों की डिलीवरी भी दी गयी। रोशन निसान के टोंक रोंड के शोरूम का बिल्ट अप एरिया 3300 स्कवायरफीट, वीकेआई का 5500 स्कायरफीट व वीकेआई के वर्कशॉप का 25000 स्कवायरफीट एरिया में फैला हुआ है जो कि निसान कारों की रेंज दिखाने के लिए पर्याप्त है। रोशन निसान के जयपुर में 5 आउटलेट है जिनमें सभी में राकेश श्रीवास्तव ने विजिट किया। यह शोरूम सभी अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित है ।उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि रोशन निसान उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमारी उपस्थिति को और मजबूत करेगी।
निसान मोटर्स का उद्देश्य है अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधायुक्त गाड़ी उपलब्ध हो। जिसमें कई ऐसी विशेषताएं है जो ग्राहकों के सफर व सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। इन शोरूमों को अपने नेटवर्क में शामिल करने के साथ, निसान इंडिया के टचप्वाइंट पूरे देश में बढ़कर 148 हो गए हैं और अब राजस्थान राज्य में 10 को पार कर गए हैं।
निसान मोटर्स का उद्देश्य है अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधायुक्त गाड़ी उपलब्ध हो। जिसमें कई ऐसी विशेषताएं है जो ग्राहकों के सफर व सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। इन शोरूमों को अपने नेटवर्क में शामिल करने के साथ, निसान इंडिया के टचप्वाइंट पूरे देश में बढ़कर 148 हो गए हैं और अब राजस्थान राज्य में 10 को पार कर गए हैं।
नए डीलरशिप के उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए, राकेश श्रीवास्तव, निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने कहा, हमारा विस्तार जयपुर में नेटवर्क प्रदान करने के लिए निसान की अटूट प्रतिबद्धता का एक वसीयतनामा है असाधारण बिक्री और सेवाओं के साथ हमारे मूल्यवान ग्राहक। हमारे लिए एक प्रमुख बाजार के रूप में, जयपुर में हमारी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट की मांग बढ़ रही है और हम यहां अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए रोमांचित हैं।
टिप्पणियाँ